ताज़ा खबरें
भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराया, वरुण ने झटके पांच विकेट
महाराष्ट्र में महिला सुरक्षा तार-तार, केंद्रीय मंत्री की बेटी से हुई छेड़छाड़
धोखाधड़ी: पूर्व सेबी चीफ बुच और पांच के खिलाफ होगी एफआईआर
उत्तराखंड में लापता चारों मजदूरों के शव मिले, मृतकों संख्या आठ हुई

लखनऊ: प्रदेश में दैवी आपदा की विभिन्न घटनाओं में 17 लोगों की जान चली गई, जबकि 19 लोग घायल हो गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने दिवंगत लोगों के परिवारीजनों को तत्काल 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं। सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने संबंधित जिलों के डीएम को मृतकों के आश्रितों को तत्काल सहायता राशि उपलब्ध कराने और घायलों के उपचार के समुचित प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि राहत कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रवक्ता के अनुसार, हरदोई में तीन, अमेठी, सीतापुर, बलरामपुर, गाजीपुर और जालौन में दो-दो तथा फतेहपुर, उन्नाव, बदायूं और गोंडा में एक-एक लोगों की मृत्यु हुई है। हरदोई में 11, जालौन में तीन, सीतापुर में दो तथा अमेठी, मुरादाबाद व बदायूं में एक-एक लोग घायल हुए हैं।

पशुहानि के अलावा कई मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख