ताज़ा खबरें
दिल्ली में 15 साल से अधिक पुराने वाहनों को नहीं मिलेगा पेट्रोल: सिरसा
उत्तराखंड हिमस्खलन में चार लोगों की मौत, 5 मजदूरों की तलाश जारी

वाराणसी: दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे घोसी के सांसद अतुल राय ने वाराणसी में न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम) की अदालत में शनिवार को आत्मसमर्पण कर दिया है। लोकसभा चुनाव से पहले वाराणसी के उदय प्रताप कॉलेज की छात्रा ने अतुल राय पर रेप का आरोप लगाया था। पूरे चुनाव के दौरान फरार रहे अतुल राय के खिलाफ शुक्रवार को ही अदालत से कुर्की का आदेश जारी हुआ था। इसके बाद वाराणसी में लंका पुलिस ने फरार चल रहे घोसी के सांसद अतुल राय की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी कर ली थी।

आत्मसमर्पण से पहले इंस्पेक्टर भारत भूषण तिवारी ने बताया था कि छापेमारी के बाद भी अतुल राय का पता नहीं चला। वहीं धारा 82 के तहत नोटिस चस्पा करवाने के बाद भी उन्होंने आत्मसर्पण नहीं किया। ऐसे में कुर्की के लिए न्यायालय में अर्जी दी गई है। शनिवार को अनुमति मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया की जाएगी। यूपी कॉलेज की पूर्व छात्रा ने लंका थाने में अतुल राय के खिलाफ दुष्कर्म समेत कई धाराओं में केस दर्ज कराया है, जिसमें कोर्ट ने वारंट जारी किया है।

लंका पुलिस अतुल राय के खिलाफ धारा 82 के तहत नोटिस चस्पा करवा चुकी है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख