नई दिल्ली: सपा-बसपा-रालोद के महागठबंधन के बावजूद 'प्रचंड मोदी लहर' पर सवार भाजपा ने उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। अमेठी की जनता ने गुरुवार को गांधी परिवार के साथ अपना 39 साल पुराना नाता तोड़ लिया। 2014 में जिस जीत का स्वाद स्मृति ईरानी नहीं जीत पाईं था, उस जीत के स्वाद को उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में जीता। उत्तर प्रदेश की प्रतिष्ठित अमेठी सीट पर मतगणना खत्म होने के बाद भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने 55,120 वोटों से जीत की दर्ज की। अपनी जीत पर उन्होंने अमेठी की जनता का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने शुक्रवार सुबह एक ट्वीट करते हुए कहा, एक नयी सुबह अमेठी के लिए, एक नया संकल्प। धन्यवाद अमेठी शत शत नमन। आपने विकास पर विश्वास जताया, कमल का फूल खिलाया। अमेठी का आभार।
आपको बता दें कि स्मृति ईरानी को 4,68,514 वोट मिले जबकि प्रतिद्वंदी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को 4,13,394 वोट हासिल हुए। जिलाधिकारी-जिला निर्वाचन अधिकारी राम मनोहर मिश्रा ने ईरानी के प्रतिनिधि विजय गुप्ता को जीत का प्रमाणपत्र सौंपा।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जीत के बाद कहा कि मैं खुश हूं कि राहुल जी ने पीएम मोदी के नेतृत्व पर भरोसा जताया। अमेठी के लोगों ने वोट के जरिए हम पर अपना विश्वास जताया है। मैं उनका धन्यवाद करना चाहूंगी। मैं 2014 में मिली हार के बाद अमेठी में लगातार पिछले पांच साल से काम कर रही हूं। अब जीत मिलने के बाद फिर से काम करूंगी।