ताज़ा खबरें
उत्तराखंड के माणा में बर्फ में दबे 32 लोगों को बचाया, अभी 25 लापता
आतिशी ने विपक्षी विधायकों के खिलाफ कार्रवाई पर अध्यक्ष को लिखा पत्र
असम चुनाव में कांग्रेस वोटर लिस्ट में बदलावों पर रखेगी पैनी नज़र
संभल की मस्जिद में अभी रंगाई पुताई नहीं होगी, हाई कोर्ट का फैसला

लखनऊ: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि केंद्र में नई सरकार का गठन होगा। मतदाताओं ने गठबंधन को भरपूर समर्थन देने के साथ ही भाजपा सरकार को अलविदा कह दिया है। सत्ता दल द्वारा सरकारी तंत्र के दुरुपयोग के बावजूद लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने बुनियादी मुद्दों को तरजीह न देकर आरोप-प्रत्यारोप और समाज को बांटने वाली राजनीति को अपनाया।

अखिलेश ने रविवार को जारी बयान में कहा कि प्रदेश के किसानों, नौजवानों और अल्पसंख्यकों में सत्तारूढ़ दल के प्रति जबर्दस्त नाराजगी दिखी। यह आक्रोश मतदान के सभी चरणों में दिखाई दिया। अखिलेश ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार के पांच वर्षों और राज्य सरकार के दो वर्षों में जनता की बुनियादी समस्याओं की जैसी अनदेखी की गई।

 

साइकिल का बटन दबाने पर भी निकली कमल की वीवीपैट

सपा ने सातवें चरण के मतदान में सत्ताधारी दल पर धांधली का आरोप लगाया है। नेताओं ने चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर कहा कि साइकिल का बटन दबाने पर भी वीवीपैट पर कमल फूल के निशान की पर्ची निकली। वहीं, गोरखपुर और वाराणसी में पार्टी कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

सपा के एमएलसी आनंद भदौरिया और उदयवीर सिंह ने ज्ञापन में कहा कि पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आयोग को 16 मई को पत्र लिखकर गोरखपुर व वाराणसी में पार्टी नेताओं पर प्रशासनिक दबाव बनाने की जानकारी दी थी। 18 व 19 मई को भी गोरखपुर में सपा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न जारी रहा। दोनों संसदीय क्षेत्रों समेत महाराजगंज, बलिया, कुशीनगर राबर्ट्सगंज, चंदौली और मिर्जापुर में सुबह से ही ईवीएम खराब होने से मतदाता परेशान रहे। चंदौली में भाजपाइयों ने सपा समर्थकों पर हमला किया।

चंदौली में अनुसूचित जन जाति के मतदाताओं की अंगुलियों पर जबरन भाजपा के अराजक तत्वों ने स्याही लगा दी गई। राबर्ट्सगंज में पीठीसीन अधिकारियों के पास मतदाता सूचियों में कई के नाम पर डिलिटेड की मुहर लगी पाई गई। वहीं, वाराणसी के कैंट क्षेत्र में साइकिल का बटन दबाने पर भी कमल निशान की वीवीपैट निकल रही थीं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख