ताज़ा खबरें
उत्तराखंड के माणा में बर्फ में दबे 32 लोगों को बचाया, अभी 25 लापता
आतिशी ने विपक्षी विधायकों के खिलाफ कार्रवाई पर अध्यक्ष को लिखा पत्र
असम चुनाव में कांग्रेस वोटर लिस्ट में बदलावों पर रखेगी पैनी नज़र
संभल की मस्जिद में अभी रंगाई पुताई नहीं होगी, हाई कोर्ट का फैसला

अमेठी: अमेठी जिले की गौरीगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बूथ संख्या 316 गूजर टोला पर तैनात पीठासीन अधिकारी पर एक महिला ने जबरन कांग्रेस पार्टी के पक्ष में वोट डालने का आरोप लगाया है। जिसको भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर कर बूथ कैपचरिंग करने का आरोप लगाया और आयोग से शिकायत की। मामले मे तत्काल पीठासीन अधिकारी को हटा दिया गया है। बूथ पर वोट डालने पहुंची महिला ने एक वीडियो में आरोप लगाया कि वह भाजपा को यानी कमल निशान पर वोट देना चाहती थी जबकि पीठासीन अधिकारी ने उसका हाथ पकड़ कर उससे पंजे की यानी कांग्रेस की बटन दबा दी। महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आला अधिकारी भी हरकत में आ गए।

उधर भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने अपने ट्विटर अकाउंट से महिला का वीडियो से शेयर करते हुए बूथ कैपचरिंग करने का आरोप मढ़ दिया। स्मृति ईरानी ने मामले की शिकायत निर्वाचन आयोग से भी की है।

उधर, जिला निर्वाचन विभाग ने तत्काल मामले की संज्ञान लेते हुए पीठासीन अधिकारी को वहां से हटा दिया है उनके स्थान पर नए पीठासीन अधिकारी को तैनात किया गया है। गौरीगंज के एसडीएम अमित कुमार सिंह ने बताया कि मामले की शिकायत मिलते ही पीठासीन अधिकारी को बदल दिया गया है मामले की जांच कराई जाएगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख