ताज़ा खबरें
विधानसभा में एंट्री रोकने के मुद्दे पर आतिशी ने राष्ट्रपति से मांगा समय
वोटर लिस्ट में हेरफेर के लिए बीजेपी ने दो एजेंसियां की नियुक्ति: ममता
निष्पक्ष निर्वाचन आयोग के बगैर स्वतंत्र-निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकते: ममता

गाजीपुर: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सपा, बसपा और कांग्रेस के शीर्ष नेताओं पर निशाना साधते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि अखिलेश यादव, मायावती और राहुल गांधी देश को सुरक्षित नहीं रख सकते। शाह ने कहा कि भाजपा के लोग आतंकवादियों के साथ 'ईलू—ईलू' नहीं कर सकते हैं। केन्द्रीय मंत्री एवं गाजीपुर लोकसभा सीट से पुन: भाजपा प्रत्याशी मनोज सिन्हा के समर्थन में एक चुनावी जनसभा में शाह ने कहा, 'यह महामिलावटी लोग देश की बात करते हैं ... अखिलेश, मायावती और राहुल गांधी देश को सुरक्षित नहीं रख सकते।'

उन्होंने कहा, 'हम भाजपा वाले हैं । हम आतंकियों के साथ ईलू—ईलू नहीं कर सकते।' शाह बोले, 'हम देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकते । उधर (पाकिस्तान) से गोली आएगी तो इधर (भारत) से गोला जाएगा और ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा।' उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी और उनकी पार्टी टुकड़े-टुकड़े गैंग वालों के साथ हैं और देश को तोड़ने की चाहत रखते हैं।' शाह ने कहा, 'आतंकवादी पाकिस्तान के मरे, लेकिन बुआ :मायावती:, भतीजे :अखिलेश: और राहुल बाबा के ऑफिस में मातम पसर गया।'

उन्होंने सवाल किया, ' मुझे पता नहीं चला कि इन्हें इतना दुःख क्यों हुआ ? इनके चेहरे क्यों लटक गए ? वह आतंकी इनके चचेरे-ममेरे भाई लगते थे क्या?' भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी अपने घोषणा पत्र में देशद्रोह की धारा को हटाने की बात कर रहे हैं ताकि ‘'भारत तेरे टुकड़े होंगे'’ का नारा लगाने वालों को जेल न हो सके।

वहीं बांदा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस सभी मिल जाएं फिर भी यूपी में भाजपा को 50 फीसदी वोट मिलेंगे। देश को 65 साल लूटने वाली कांग्रेस आज भाजपा से पांच साल का हिसाब मांग रही है। यूपी को सपा और बसपा ने बीस साल लूटने का काम किया। कांग्रेस से सहयोगी उमर अब्दुला कश्मीर में अलग प्रधानमंत्री की बात करते हैं। भीड़ से सवाल किया कि क्या एक देश में दो प्रधानमंत्री हो सकते हैं। मुट्ठी भींचकर बोले कि जब तक भारतीय जनता पार्टी का एक भी कार्यकर्ता है देश के मुकुट कश्मीर को बंटने नहीं देंगे। जनता चुनाव में विरोधियों को सबक सिखाएगी।

बांदा के रामलीला मैदान में गुरुवार को भाजपा प्रत्याशी सच्चिदानंद हरि साक्षी के समर्थन में रैली करने आए अमित शाह ने कहा कि भाजपा देश की सुरक्षा से समझौता नहीं करती। यूपीए की सरकार थी और आतंकी हमला हुआ तो देश के प्रधानमंत्री रहे मनमोहन सिंह ने मौनी बाबा की तरह चुप्पी साध रखी थी। पुलवामा में जवानों पर आतंकी हमला हुआ तो तेरहवें दिन देश के 56 इंच सीने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बालाकोट में घुसकर आतंकियों का खात्मा किया। आतंकियों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक हुई तो पाकिस्तान के साथ ही कांग्रेस, सपा और बसपा कार्यालय में मातम का माहौल था। सपा और बसपा जो एकदूसरे को 20 साल तक देखना नहीं चाहते थे वह आज नरेंद्र मोदी से डरकर गठबंधन किए हैं।

जनता से सवाल पूछा कि प्रदेश में सपा और बसपा की सरकार थी तो गुंडों का राज था कि नहीं। जवाब लेने के बाद बोले, जब से प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार आई तब से भू-माफिया और गुंडों को उल्टा करके सीधा कर दिया गया। नरेंद्र मोदी ने पांच साल के कार्यकाल में देश में 130 योजनाओं के जरिए विकास किया। मुफ्त में गैस कनेक्सन हो या फिर गरीबों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना सभी भाजपा की देन है।

कांग्रेस अध्यक्ष पर तंज कसा कि राहुल बाबा आजकल जोर से बोलते हैं। सोचते हैं कि जोर से बोलने पर बात सत्य हो जाएगी। कांग्रेस के अध्यक्ष यह नहीं बताते हैं कि उनकी पार्टी ने देश में इतने वर्षो तक राज किया तो गरीबी दूर क्यों नहीं हुई। भीड़ से वादा किया कि भाजपा अबकी किसानों को मुफ्त में कर्ज देने का काम करेगी। इसके साथ ही युवाओं को रोजगार के साथ व्यापारियों के लिए भी तमाम सुविधाएं दी जाएंगी। जिन व्यापारियों का चालीस लाख से कम का टर्न ओवर होगा उनसे जीएसटी नहीं लिया जाएगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख