लखनऊ: यूपी के रामपुर में शनिवार सुबह मेरठ लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस (राज्यरानी एक्सप्रेस) के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए। सुबह 8 बजे रामपुर से पहले मूंढापांडे रेलवे स्टेशन में ये हादसा हुआ। इस हादसे में 15 लोगों के घायल होने की खबर आ रही है। इनमें से 3 गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने दुर्घटना के कारणों की जांच के आदेश दिए और कहा कि वह व्यक्तिगत तौर पर स्थिति पर नजर रख रहे हैं। उत्तरी रेलवे के प्रवक्ता नीरज शर्मा ने बताया कि हादसा मूंढापांडे और रामपुर रेलवे स्टेशन के बीच हुआ। लेकिन किसी के मारे जाने की सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि मुरादाबाद मंडल रेलवे प्रबंधक (डीआरएम) ने मौके पर पहुंचकर बचाव एवं राहत कार्यों का जायजा लिया है। चिकित्सक दल भी मौके पर पहुंच चुका है। अधिकारी ने बताया कि घटना के पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। नजदीकी अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंभीर रूप से घायलों 50000 और मामूली रुप से घायलों को 25 हजार रुपये की मदद का ऐलान किया है। इस हादसे के चलते डाउन लाइन पूरी तरह से प्रभावित हो गईं। रेल मुख्यालय से बरेली से रामपुर के लिए ट्रेन भेजने को आदेश दिए गए। मेरठ से चलकर अमरोहा मुरादाबाद होकर लखनऊ की ओर जाने वाली राज्यरानी (22454) एक्सप्रेस शनिवार की सुबह रामपुर में मूंढापांडे स्टेशन के पास कोसी नदी पुल के पास डिरेल हो गई।
अचानक इंजन को झटका लगा। उसके बाद एक के बाद एक सात कोच पटरी से उतर गए। हादसे में कई यात्रियों के घायल होने की सूचना है दिल्ली की ओर से आने वाली गाड़ियों का संचालन रोक दिया गया है। बचाव कार्य के लिए मुरादाबाद ,रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर आदि स्टेशनों से मेडिकल टीमें,आरपीएफ,जीआरपी रवाना की गई। हिन्दुस्तान का संवाददाता मौके पर मौजूद है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राज्यरानी में सवार कुछ यात्रियों ने फोन पर हिंदुस्तान को बताया कि सुबह करीब 8:15 बजे ट्रेन कोशी नदी से गुजरी, तभी अचानक झटका लगा। देखते ही देखते एक के बाद सात कोच पटरी से उतर गए। काफी यात्री कोच में गिरकर चोटिल हो गए। किसी तरह लोको पायलट ने गाड़ी को नियंत्रित कर लिया सूचना मिलते ही आईजी रेल ने सुरक्षा एजेंसियों को मौके पर रवाना किया। मेडिकल टीम भेजी गई। एंबुलेंस सुविधा की गई। राज्यरानी के डिरेल होने से दिल्ली-लखनऊ और सहारनपुर-लखनऊ रूट पूरी तरह से बंद हो गया है। राज्यरानी डिरेल होने से अप और डाउन रूट को नुकसान पहुंचा है, इसलिए ट्रेनों का आवागमन रोक दिया गया है। सभी ट्रेनों को आसपास के स्टेशनों पर रोका जा रहा है। हादसे की जानकारी मिलते ही मुरादाबाद से सवार हुए यात्रियों के परिजन परेशान होकर मुरादाबाद रेलवे स्टेशन की ओर दौड़़ पड़े। स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल है। कंट्रोल रूम से भी अपेेक्षित सूचना नहीं मिल पाने से आक्रोश है।