ताज़ा खबरें
विपक्षी दलो ने भारतीयों के निर्वासन के अमेरिकी तरीके पर उठाए सवाल
पीएम मोदी बोले- कांग्रेस सरकार की नाकामी पर हिंदुओं ने गाली सुनी
अमेरिका ने भारतीयों को किया डिपोर्ट - हथकड़ी लगा संसद पहुंचा विपक्ष
जनगणना में विलंब से सामाजिक 'नीतियों-कार्यक्रमों' को नुकसान: कांग्रेस

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सभी घरों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति करने के लिए पावर टू आल हेतु केन्द्र और राज्य सरकार के बीच आज समक्षौता हो गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केन्द्रीय बिजली राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पीयूष गोयल की मौजूदगी में मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पांच कालिदास मार्ग पर सहमति पत्र पर दस्तखत किये गये। इस दौरान प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा मंत्री श्रीकांत शर्मा और उर्जा राज्य मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी उपस्थित थे। शहरों की तरह उत्तर प्रदेश के सभी गांवों के बिजली उपभोक्ताओं को डायल 1912 के माध्यम से शिकायत निवारण सुविधा का विस्तार किया जा रहा है। कार्यक्रम में इसका ऐलान किया गया। केन्द्र सरकार के उपक्रम एनर्जी एफीशियेंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) द्वारा दस हजार सोलर पैनल एनर्जी एफिशियेंट पंप की स्थापना के लिए भी वितरण निगमों और ईईएसएल के बीच सहमति पत्र पर हस्ताक्षर हुए। विभिन्न बिजली उपभोक्ताओं को वितरण निगमों के माध्यम से ईईएसएल द्वारा एनजीर् एफिशियेंट बल्ब, पंखे और टयूबलाइट सस्ती दरों पर उपलब्ध कराने के एमओयू पर दस्तखत हुए। प्रदेश के किसानों तथा शहरी एवं ग्रामीण उपभोक्ताओं को बिजली बिलों के बकाये में विलंब अधिभार माफी योजना का शुभारंभ इस मौके पर किया गया। इसके अलावा शहरों की तरह ग्रामीण इलाकों के बिजली उपभोक्ताओं को भी डिजिटल ई-भुगतान की सुविधा का शुभारंभ किया गया।

उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड के आठ उपकेन्द्र (लागत 331.69 करोड रूपये) और उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के 12 उपकेन्द्र (लागत 75.60 करोड रूपये) का लोकार्पण भी आज ही किया गया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख