ताज़ा खबरें
विपक्षी दलो ने भारतीयों के निर्वासन के अमेरिकी तरीके पर उठाए सवाल
पीएम मोदी बोले- कांग्रेस सरकार की नाकामी पर हिंदुओं ने गाली सुनी
अमेरिका ने भारतीयों को किया डिपोर्ट - हथकड़ी लगा संसद पहुंचा विपक्ष
जनगणना में विलंब से सामाजिक 'नीतियों-कार्यक्रमों' को नुकसान: कांग्रेस

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को दूसरी कैबिनेट बैठक की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हुई इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने गांवों में 18 घंटे, तहसील मुख्यालय और बुंदेलखंड क्षेत्र में 20 घंटे तथा जिला मुख्यालयों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने का फैसला किया। प्रदेश सरकार के प्रवक्ता और मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मंत्रिमण्डल की बैठक में लिये गये निर्णयों की जानकारी देते हुए बताया यह पहली गर्मी होगी जब गांवों में 18 घंटे, तहसील मुख्यालयों में 20 और जिला मुख्यालयों पर 24 घंटे बिजली आएगी। योगी आदित्यनाथ सरकार की दूसरी कैबिनेट मीटिंग में कई अहम फैसले लिए गए हैं। यूपी सरकार प्रदेश के किसानों से एक लाख मिट्रिक टन आलू की खरीददारी करेगी। सरकार 487 रुपये क्विंटल के दाम पर आलू खरीदेगी। इस कैबिनेट बैठक में प्रदेश की माली हालत में सड़कों को दुरुस्त करने पर भी प्रस्ताव लाया गया है। फैसला हुआ है कि यूपी में 15 जून तक सभी गड्ढ़े भरे जाएंगे। दूसरी कैबिनेट बैठक में सरकार ने फैसला किया कि किसानों का बिजली बिल पर बकाया सरचार्ज माफ होगा। इसके अलावा 10 हजार रुपये बकाया वाले किसानों को चार किस्तों में भुगतान करने की सुविधा दी गई है। श्रीकांत शर्मा ने बताया कि अब किसानों के नलकूपों से सम्बन्धित बिजली ट्रांसफार्मर खराब होने पर 72 घंटे के बजाय 48 घंटे में बदले जाएंगे। शहरी क्षेत्रों में 24 घंटे में ट्रांसफार्मर बदला जाएगा।

उन्होंने बताया कि बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि उर्जा विभाग के लोग अब गांवों में दिखने चाहिए। खेतों पर घूमते हुए दिखने चाहिए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख