ताज़ा खबरें
बंगाल: मुर्शिदाबाद हिंसा में तीन की मौत, 110 से ज्यादा लोग गिरफ्तार
'यह सेना वेना सब नकली है, यह सब बीजेपी वाले हैं': अखिलेश यादव
नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों पर कब्जा लेने के लिए ईडी ने भेजे नोटिस
जम्मू में मुठभेड़ में सेना के जेसीओ शहीद, घुसपैठ की कोशिश नाकाम

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने भारतीय वन सेवा के अधिकारी संजीव चतुर्वेदी की दिल्ली में राष्टीय हरित प्राधिकरण :एनजीटी, विशेष कार्याधिकारी के पद पर की गयी नियुक्ति का आदेश वापस ले लिया है। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने मुख्य सचिव एस रामास्वामी को निर्देश दिया है कि चतुर्वेदी के संबंध में दिये गये पूर्व के आदेशों को वापस लिया जाये । उत्तराखंड में ज्वाइनिंग देने के ढाई महीने बाद गत शुक्रवार को ही सरकार ने उन्हें मुख्य स्थानिक आयुक्त नयी दिल्ली में विशेष कार्याधिकारी एनजीटी के पद पर नियुक्त किया था । माना जा रहा है कि चतुर्वेदी अपनी सेवा उत्तराखंड में ही देना चाहते हैं और इस संबंध में मुख्य सचिव को पत्र लिखकर अपनी इच्छा भी जता चुके थे । उनकी नियुक्ति के बाद से ही सरकार के इस कदम पर सवाल उठने लगे और आदेश वापसी को इसी से जोड़ कर देखा जा रहा है ।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख