ताज़ा खबरें

बेंगलुरु: कर्नाटक सरकार ने शुक्रवार को हिजाब पहनने पर लगे प्रतिबंध को वापस लेने की घोषणा की। मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कहा कि राज्य में हिजाब पर कोई प्रभावी प्रतिबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि इस पर लगे प्रतिबंध जल्द ही वापल ले लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि महिला अपनी इच्छानुसार कुछ भी पहन सकती है।

मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कहा कि हिजाब पर अब कोई प्रतिबंध नहीं है। मुस्लिम महिलाएं हिजाब पहन सकती हैं और कहीं भी जा सकती हैं। सीएम ने कहा, मैंने प्रतिबंध वाले आदेश वापस लेने का निर्देश दिया है। आप क्या पहनते हैं और क्या खाते हैं यह आपकी पसंद है। मैं आपको क्यों रोकूं।

मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कहा कि राज्य के शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पहनने पर प्रतिबंध 23 दिसंबर से हटा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पोशाक और भोजन का चुनाव व्यक्तिगत है और इसमें किसी को हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। मैसूरु जिले के नंजनगुड में तीन पुलिस स्टेशनों के उद्घाटन के अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी को भी वोट बैंक की राजनीति में शामिल नहीं होना चाहिए।

बेंगलुरु: कर्नाटक में मोरारजी देसाई आवासीय विद्यालय से स्कूली बच्चों को सेप्टिक टैंक में उतारने और साफ करने की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। इस मामले के सामने आने के बाद स्कूल के प्रिंसिपल और 2 टीचर्स को सस्पेंड किया गया है और वहीं 4 कॉन्ट्रैक्ट स्टाफ को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

घटना कोलार के मोरारजी देसाई रेसिडेंशियल स्कूल की है। इस स्कूल में 6 से 10वीं कक्षा तक 19 छात्राओं को मिलाकर कुल 243 छात्र पढ़ते हैं। आरोप है कि प्रिंसिपल और टीचर ने 4 से 5 बच्चों से सेप्टिक टैंक को उनके हाथों से साफ करवाया, जो कि कानूनन अपराध है।

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के हस्तक्षेप के बाद प्रिंसिपल भरतम्मा और टीचर मुनियप्पा को गिरफ्तार किया गया है। इसी स्कूल में छात्रों को कड़ी सजा देने का एक वीडियो भी सामने आया है। कई छात्रों को पीठ में स्कूल बैग के साथ मैदान में चलने की सजा दी जा रही है।

नई दिल्ली: कर्नाटक में एक महिला के साथ कथित तौर पर मारपीट और उसे निर्वस्त्र कर घुमाने की घटना को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा। कर्नाटक से राज्यसभा सांसद सीतारमण ने उच्च न्यायालय की टिप्पणी का एक स्क्रीनशॉट साझा किया, जिसमें मामले को संभालने के राज्य सरकार के तरीके की भारी आलोचना की गई है।

महिला को निर्वस्त्र घुमाने को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना

स्क्रीनशॉट साझा करते हुए देश की वित्त मंत्री ने लिखा कि कांग्रेस में एससी और एसटी के लिए कोई 'न्याय' नहीं है। कर्नाटक के बेलगावी में हुई हालिया घटना उसी श्रेणी में आती है, जिस श्रेणी में हाल ही में कांग्रेस शासित राजस्थान और छत्तीसगढ़ में दलितों के खिलाफ बार-बार होने वाले अत्याचार देखे गए थे। कांग्रेस के लिए दलित वर्ग सिर्फ वोटबैंक है। स्क्रीनशॉट में विस्तार से बताया गया है कि कैसे बेलगावी जिले में 42 वर्षीय महिला को एक खंभे से बांध दिया गया और दो घंटे तक पीटा गया। कर्नाटक उच्च न्यायालय ने आज इसे एक "असाधारण मामला" करार दिया।

बेंगलुरु: जनता दल (सेक्युलर) के बागी गुट ने पार्टी के निष्कासित नेता सी.के. नानू को सोमवार को अपना नया राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया। बागी गुट ने ‘इंडिया' गठबंधन को अपना समर्थन देने का एलान किया है। जद (एस) से निष्कासित सी.एम. इब्राहिम जैसे नेताओं की अगुवाई वाले बागी गुट ने पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा के स्थान पर पार्टी के पूर्व उपाध्यक्ष नानू को अपना नेता चुना है।

‘इंडिया’ गठबंधन को दिया समर्थन

केरल के पूर्व मंत्री नानू द्वारा यहां बुलाई गई एक ‘‘पूर्ण बैठक'' में खुद को ‘‘असली जद (एस)'' बताने वाले बागी खेमे ने देवेगौड़ा के भाजपा नीत राजग में शामिल होने के फैसले का विरोध जताया और विपक्षी दलों के ‘इंडिया' गठबंधन को समर्थन की घोषणा की।

बागी गुट ने निर्वाचन आयोग के पास जाने और पार्टी पर अपना दावा ठोकने के लिए आवश्यक कानूनी कदम उठाने का भी फैसला किया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख