ताज़ा खबरें
उपचुनाव की विसंगतियों से ध्यान हटाने को रची संभल में साजिश:अखिलेश
एनसीपी अजित पवार गुट के 11 विधायक बन सकते हैं मंहाराष्ट्र के मंत्री

नई दिल्‍ली (जनादेश ब्यूरो): कर्नाटक में जनता दल (सेक्युलर) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न के मामले में अब अमित शाह ने बयान दिया है। उन्‍होंने कहा कि हम इस मामले की जांच के पक्ष में हैं। हमारे सहयोगी दल जेडीएस ने भी मामले में कार्रवाई करने की बात कही है। इसके पहले कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी वाड्रा ने केंद्र सरकार पर मामले को लेकर हमला बोला था कि उन्‍होंने प्रज्‍वल को देश छोड़कर जाने से रोका क्‍यों नहीं?

कांग्रेस की कर्नाटक सरकार ने कार्रवाई क्यों नहीं की: शाह

अमित शाह ने कहा कि बीजेपी का रुख स्पष्ट है कि हम देश की 'मातृ शक्ति' के साथ खड़े हैं। मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि वहां किसकी सरकार है? सरकार कांग्रेस पार्टी की है। उन्होंने अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की? हमें इस पर कार्रवाई नहीं करनी है, क्योंकि यह राज्य की कानून व्यवस्था का मामला है, राज्य सरकार को इस पर कार्रवाई करनी है। हम जांच के पक्ष में हैं और हमारे सहयोगी जद (एस) ने भी इसके खिलाफ कार्रवाई करने की घोषणा की है, आज उनकी कोर कमेटी की बैठक है और कदम उठाए जाएंगे।

यादगिर (कर्नाटक): कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गांधी परिवार को गाली दे रहे हैं क्योंकि उनके पास श्रेय लेने के लिए कोई उपलब्धि नहीं है। यादगिर जिले के गुर्मत्कल कस्बे में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए खड़गे ने दावा किया कि शुरुआती दो चरणों के चुनाव में कांग्रेस को बढ़त मिली है, जिससे मोदी चिंतित हैं।

खड़गे के दामाद राधाकृष्णा डोड्डामणि कलबुर्गी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जहां पर सात मई को मतदान होगा और गुर्मत्कल इस निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि हर कोई जानता है कि इस देश में मोदी के जन्म से पहले और बाद में क्या था, लेकिन वह अभी तक जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, लालबहादुर शास्त्री, राजीव गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मुझे गाली देते हैं क्योंकि उनके पास श्रेय के लिए कुछ भी नहीं है।

खड़गे ने कहा कि मोदी हताशा में कहते हैं कि कांग्रेस हर किसी की संपत्ति छीनकर उसे मुसलमानों के बीच बांट देगी। यह न तो संविधान में लिखा है और न ही हमारे घोषणापत्र में इसका कहीं उल्लेख है।

बेंगलुरु (जनादेश ब्यूरो) जनता दल सेक्यूलर (जेडीएस) के विधायक शारंगौड़ा कांडकुर ने जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े एक कथित सेक्स स्कैंडल विवाद के बीच उन्हें निलंबित करने की मांग की है। इस वीडियो में कथित तौर पर सांसद प्रज्वल कई महिलाओं का यौन उत्पीड़न करते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो उनके निर्वाचन क्षेत्र में मतदान के एक दिन बाद से वायरल हो रहा है।

सोमवार सुबह सार्वजनिक किए गए दो पन्नों के पत्र में कांडकुर ने पार्टी संरक्षक और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा से कहा कि जेडीएस को "इस वीडियो के कारण शर्मिंदा होना पड़ा है और इससे आपकी और आपकी पार्टी दोनों की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है।"

वीडियो सामने आने के बाद प्रज्वल रेवन्ना ने देश छोड़ा

प्रज्वल रेवन्ना, जो देवेगौड़ा के पौते हैं- फिलहाल देश में नहीं हैं। वह शनिवार सुबह वीडियो के सामने आने के कुछ देर बाद ही जर्मनी के लिए रवाना हो गए थे। इसके बाद रविवार को उन्होंने एक पुलिस शिकायत दर्ज की थी, जिसमें उन्होंने कहा है कि वायरल हो रही वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है।

बेंगलुरु: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण से पहले कथित तौर पर कर्नाटक के सांसद प्रज्वल रेवन्ना से जुड़ा एक कथित सेक्स स्कैंडल चर्चा का विषय बन गया है। इसके बाद से ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जनता दल (सेक्युलर) दोनों ही मतदाताओं के डर और भ्रम को दूर करने की कोशिश कर रहे हैं। जेडीएस प्रमुख एचडी देवगौड़ा के पोते रेवन्ना ने आज पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई, जिसमें दावा किया गया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है।

हसन सांसद प्रज्वल रेवन्ना ने अपनी शिकायत में कहा कि वीडियो में छेड़छाड़ की गई है और इसे "उनकी छवि खराब करने और मतदाताओं के दिमाग में जहर भरने" के लिए प्रसारित किया जा रहा है। उन्होंने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया द्वारा स्‍कैंडल की जांच के लिए एक विशेष जांच दल को गठित करने के एक दिन बाद एफआईआर दर्ज की।

सिद्धारमैया ने शनिवार देर रात एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "सरकार ने प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े कथित अश्लील वीडियो मामले में एक विशेष जांच दल गठित करने का फैसला किया है।"

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख