ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

बेंगलुर: कर्नाटक में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही अपने खेवनहार कद्दावर नेता बी.एस. येदियुरप्पा पर आश्रित हो गई है। पार्टी के शीर्ष केंद्रीय नेता चाहते हैं कि चुनावी राजनीति से संन्यास की घोषणा कर चुके 80 वर्षीय येदियुरप्पा कर्नाटक के आगामी विधानसभा चुनाव में केंद्रीय भूमिका में रहें। येदियुरप्पा को चुनाव अभियान में सबसे आगे रखने की वजह कोई छिपी हुई नहीं है, क्योंकि प्रदेश में पार्टी को जमीनी स्तर से खड़ा करने वाले और चार बार मुख्यमंत्री रह चुके येदियुरप्पा की लोगों, खासकर प्रभावशाली लिंगायत समुदाय, के बीच खासी पकड़ है।

अब भाजपा के चुनावी विमर्श से यह तो स्पष्ट हो गया है कि पार्टी ‘येदियुरप्पा फैक्टर' पर भरोसा कर रही है और उनके प्रभाव का भरपूर इस्तेमाल करते हुए उन्हें ‘पोस्टर ब्वॉय' के रूप में सामने रख रही है। भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हाल के दिनों में अपनी जनसभाओं में येदियुरप्पा के लिए तारीफ का पुल बांधते दिखे हैं।

बेंगलुरु: अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि एक दिन पहले रिश्वत लेते पकड़े गए कर्नाटक के भाजपा विधायक के एक नौकरशाह बेटे के घर की तलाशी के बाद लगभग 6 करोड़ रुपये की नकदी मिली है। लोकायुक्त की भ्रष्टाचार विरोधी शाखा ने भाजपा विधायक मदल विरुपक्षप्पा के बेटे प्रशांत मदल के घर पर छापा मारा और नकदी का बड़ा ढेर पाया।

मदल विरुपक्षप्पा राज्य के स्वामित्व वाली कर्नाटक साबुन और डिटर्जेंट लिमिटेड (केएसडीएल) के अध्यक्ष हैं। यह प्रसिद्ध मैसूर सैंडल साबुन बनाती है। उनका बेटा बेंगलुरु जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड (बीडब्ल्यूएसएसबी) में मुख्य लेखाकार हैं।

लोकायुक्‍त अधिकारियों ने गुरुवार को बीजेपी विधायक एम. वीरुपक्षप्‍पा के बेटे को 40 लाख रुपये की रिश्‍वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। लोकायुक्‍त सूत्रों के अनुसार, प्रशांत कुमार को उनके पिता के बेंगलुरु के दफ्तर कर्नाटक सोप एंड डिटर्जेंट लिमिटेड (केएसडीएल)से गिरफ्तार किया गया, जहां वो रिश्वत ले रहे थे। लोकायुक्त पुलिस के अनुसार, प्रशांत ने घूस के तौर पर 80 लाख रुपये की मांग की थी।

बेलगावी: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी परिवार पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि, "मल्लिकार्जुन खड़गे केवल नाम के कांग्रेस प्रमुख हैं। हर कोई जानता है कि रिमोट कंट्रोल किसके पास है।" पीएम नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के बेलगावी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, ''मल्लिकार्जुन खड़गे ने हर संभव तरीके से जनता की सेवा की है... वे कांग्रेस के सबसे वरिष्ठ नेता हैं। कांग्रेस के अध्यक्ष का अपमान देखकर मुझे निराशा हुई... दुनिया जानती है कि रिमोट कंट्रोल किसके पास है।''

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में हाल ही में संपन्न हुए पार्टी के महाधिवेशन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुटकी ली। उन्होंने कहा की नए कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे सिर्फ नाम के कांग्रेस अध्यक्ष हैं, हर कोई जानता है कि रिमोट कंट्रोल किसके पास है।" पीएम मोदी ने कहा कि, कांग्रेस को लगता है कि जब तक मोदी जिंदा हैं, तब तक उनकी मंशा पूरी नहीं होगी और इसलिए वे सभी कह रहे हैं "मर जा मोदी, मर जा मोदी ..." और कोई कह रहे हैं "मोदी तेरी कब्र खुदेगी" लेकिन देश कह रहा है "मोदी तेरा कमल खिलेगा।"

शिवमोग्गा: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक में शिवमोग्गा हवाई अड्डे का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि आज मुझे एक बार फिर कर्नाटक के विकास से जुड़े हजारों-करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स के लोकार्पण और शिलान्यास का अवसर मिला है। आज शिवमोग्गा को अपना एयरपोर्ट मिला है, यह बहुत ही भव्य और सुंदर है। यह सिर्फ एयरपोर्ट नहीं है बल्कि इस क्षेत्र के जवानों के सपनों की नई उड़ान का अभियान है। कोई गाड़ी हो या सरकार... डबल इंजन लगता है तो उसकी स्पीड कई गुना बढ़ जाती है।

पीएम मोदी ने कहा कि पहले जब कर्नाटक के विकास की चर्चा होती थी, तो ये बड़े शहरों तक ही सीमित रहती थी। लेकिन हमारी सरकार विकास को कर्नाटक के गांवों तक... टियर-2 और टियर-3 शहरों तक पहुंचाने का काम कर रही है। वो दिन दूर नहीं जब भारत के नागरिक 'मेड इन इंडिया' वाले विमान में प्रवास करेंगे। कांग्रेस के राज में 'एअर इंडिया' की पहचान घोटालों के लिए होती थी, घाटे वाले बिजनेस मॉडल के रूप में होती थी, लेकिन आज 'एअर इंडिया' भारत के नए सामर्थ्य के रूप में विश्व में नई ऊंचाई, नई उड़ान भर रहा है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख