तिरूवनंतपुरम: केन्द्र पर केरल के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने सोमवार को कहा कि बाढ़ राहत कार्यों के लिए धन एकत्र करने के मकसद से राज्य के मंत्रियों की विदेश यात्रा की अनुमति नहीं दिया जाना, पक्षपात का ताजा उदाहरण है। संयुक्त अरब अमीरात की पांच दिवसीय यात्रा से सोमवार की सुबह वापस आने वाले विजयन ने संवाददाताओं से कहा कि मंत्रियों को विदेश जाने की अनुमति नहीं देना और बाढ़ राहत कार्यों को लेकर केंद्र द्वारा अपनाये गये अन्य रुख को केरल के खिलाफ ‘‘कदम’’ के तौर पर देखा जा रहा है।
भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार पर केरल के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र को किसी भी राज्य के लिए बाधा उत्पन्न नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब गुजरात में प्राकृतिक आपदा आयी थी तब विदेशी सहायता लेने की अनुमति प्रदान की गयी थी। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘अगर केरल को अन्य देशों से सहायता लेने की अनुमति दी जाती तो बड़ी राशि एकत्र की जा सकती है।
लेकिन केंद्र सरकार ने इसकी अनुमति नहीं दी।’’