ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

नई दिल्ली: सीबीआई ने प्रवर्तन अधिकारी (ईपीएफओ) बड़ौदरा को पांच लाख रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। प्रवर्तन अधिकारी आरके तिवारी ने एक बिल्डर से 20 लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी और बाद में दस लाख रुपये पर समझौता किया। सूत्रों का कहना है कि उक्त अधिकारी के आवास पर हुई छापेमारी के दौरान चार लाख रुपये बरामद हुए हैं।

सीबीआई ने बताया कि रीयल एस्टेट का कारोबार करने वाले एक व्यापारी ने सीबीआई अधिकारियों को शिकायत दी थी कि ईपीएफओ अधिकारी आरके तिवारी उनके यहां काम करने वाले लोगों के पीएफ जमा न करने की धमकी देकर 20 लाख रुपये रिश्वत मांग रहे हैं। इस संबंध में उन्होंने अपने दस्तावेज भी उन्हें चेक करा दिए हैं।

जामनगर: गुजरात के जामनगर जिले में मां के इलाज का खर्च उठाने में नाकाम रहे एक बेटे ने अपने पूरे परिवार के साथ कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि मृतक दीपक सकरिया बीते कई दिनों से अपनी मां के इलाज के खर्च के कारण आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे थे और इसी के कारण उन्होंने अपने परिवार के साथ रविवार रात खुदकुशी कर ली। घटना के बाद पुलिस ने मंगलवार को बताया कि दीपक जामनगर में किराने के दुकान चलाते थे और काफी लंबे वक्त से अपनी मां का इलाज करा रहे थे।

एसपी शरद सिंघल ने कहा, 'सकारिया और उनके परिवार के चार सदस्यों ने 31 दिसंबर की रात को पानी के साथ कीटनाशक मिलाकर पी लिया। मृतकों में 5 साल का मासूम भीजिले की सूर्यमुखी कॉलोनी में हुई इस घटना की जानकारी पुलिस को सोमवार सुबह मिली, जिसके बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने कानूनी कार्रवाई कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

वलसाड: नए साल का स्वागत देश-दुनिया में बड़ी धूम-धाम से किया गया लेकिन गुजारत के वलसाड में यह धूम-धड़ाका कुछ लोगों को महंगा पड़ गया। जानकारी के अनुसार गुजरात में शराबबंदी के बावजूद 31 दिसंबर की रात पार्टियों में जमकर शराब बही और यह इतनी ज्यादा थी कि 650 से ज्यादा लोगों को हवालात पहुंचा दिया। खबरों के अनुसार शहर पुलिस ने 31 दिसंबर को लेकर शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे और इस दौरान हुई चैकिंग में नशे की हालत में गाड़ियां चलाते कई लोगों को पकड़ा गया।

ट्रैफिक रूल तोड़ने के आरोप में पुलिस इन्हें थाने ले गई लेकिन रात बीतते-बीतते आलम यह हो गया कि पूरा थाना नशेड़ियों से हाउसफुल हो गया। पुलिस द्वारा पकड़े गए लोगों में सिर्फ पुरुष ही नहीं महिलाएं भी शामिल हैं। पकड़े जाने के बाद लोग शर्म से अपना मुंह छिपाते रहे और थाने में जमीन पर बेहोश पड़े नजर आए। हालात तो यह थे कि थाने में फर्श पर पैर रखने की जगह तक नहीं बची थी। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब वलसाड पुलिस ने इतनी बड़ी संख्या में नशेड़ियों को पकड़ा है। 2016 और 2017 में भी नए साल पर हालात यही थे।

अहमदाबाद: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अहमदाबाद स्थित परिसर में शुक्रवार को आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि इसरो के स्पेस एप्लीकेशन सेंटर (एसएसी) के स्टोर रूम में यह आग लगी। मुख्य अग्निशमन अधिकारी एम. एफ. दस्तूर ने कहा कि आग पर एक घंटे के अंदर काबू पा लिया गया। मौके पर दमकल की पांच गाड़ियां भेजी गईं लेकिन सिर्फ एक का ही इस्तेमाल किया गया।

उन्होंने कहा, ''आग एसएसी परिसर के स्टोर रूम में शुक्रवार सुबह लगी। इस घटना में सिर्फ कुछ पुरानी किताबें जली हैं। आग पर एक घंटे में काबू पा लिया गया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख