ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

अहमदाबाद (गुजरात): लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिली प्रचंड जीत के बाद देश के अन्य प्रमुख राजनीतिक दलों में अब उथल-पुथल का दौर चल पड़ा है। गुजरात में प्रमुख ओबीसी नेता के तौर पर उभरकर सामने आए अल्पेश ठाकोर ने कई विधायकों द्वारा कांग्रेस को छोड़ने की बात कही है। उनका कहना है कि सभी विधायक पार्टी से तंग आ चुके हैं और पार्टी छोड़ रहे हैं।

ठाकोर ने कहा है, "यह हमारा फैसला था और मेरी अंतरात्मा की आवाज थी कि हम यहां नहीं रहना चाहते। हम सरकार की मदद से अपने लोगों और गरीबों के लिए काम करना चाहते हैं... इंतजार कीजिए और देखिए, 15 से ज्यादा विधायक कांग्रेस छोड़ रहे हैं, सभी तंग आ चुके हैं। आधे से ज्यादा विधायक परेशान हैं।"

अहमदाबाद: लोकसभा चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत दिलाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपनी मां हीराबेन से मिले और उनका आशीर्वाद लिया। वह गांधीनगर के समीप रायसान गांव में वृंदावन बंगला में अपने छोटे बेटे और प्रधानमंत्री के छोटे भाई पंकज के साथ रहती हैं। प्रधानमंत्री के तौर पर दूसरे कार्यकाल के लिए 30 मई के अपने शपथ ग्रहण समारोह से पहले मोदी यहां पहुंचे और उन्होंने शाम को खानपुर के जे पी चौक इलाके में एक अभिनंदन कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

मोदी अपनी मां के पास करीब 20 मिनट तक रुके और उन्होंने चरण स्पर्श कर उनका आशीर्वाद लिया। उनका रात में राजभवन में ठहरने का कार्यक्रम है। वह सोमवार सुबह उत्तर प्रदेश में अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी के लिए रवाना होंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव में भाजपा नीत राजग को मिली प्रचंड जीत के बाद अपने गृह राज्य की पहली यात्रा पर रविवार शाम यहां पहुंचें।

अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि अगला पांच साल वैश्विक व्यवस्था में भारत के यथोचित स्थान को फिर से हासिल करने का समय होगा। वह लोकसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद यहां एक कार्यक्रम में बोल रहे थे जिसे सूरत अग्नि त्रासदी के चलते बिल्कुल सामान्य रखा गया था। मोदी ने विशाल जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा, ''अगले पांच वर्ष देश के इतिहास के लिए बहुत महत्वपूर्ण होंगे जैसा कि 1942 से 1947 तक का काल था।" उन्होंने कहा, ''अगला पांच साल वैश्विक व्यवस्था में भारत के यथोचित स्थान को फिर से हासिल करने का समय होगा। अतीत में हमारे देश को वह स्थान प्राप्त था। मुझे पक्का विश्वास है कि भारत वैश्विक व्यवस्था में अपना महत्व फिर हासिल करेगा।"

मोदी ने सूरत बिल्डिंग अग्नि त्रासदी में 22 विद्यार्थियों की मौत पर गहरा दुख प्रकट किया। उन्होंने कहा, ''कल तक मेरे मन में दो स्थिति थी, एकतरफ इस अभिनंदन समारोह में जाऊं या नहीं, क्योंकि वहां कर्तव्य जुड़ा था, दूसरी तरफ उन लोगों के प्रति करुणा थी जिनकी सूरत में मृत्यु हो गयी। जिन परिवारों ने इस त्रासदी में अपने बच्चों को खोया है, उनका दर्द कोई भी शब्द कम नहीं कर सकता।"

नई दिल्ली: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने गुजरात में सूरत के सरथाना इलाके में स्थित एक वाणिज्यिक इमारत में लगी आग में 22 छात्रों के मारे जाने के मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार को नोटिस जारी कर चार हफ्ते में जवाब तलब किया है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि आयोग ने यह भी कहा है कि पीड़ित परिवारों को मुआजवा देने की केवल घोषणा ऐसे नुकसान का इलाज नहीं है। सूरत के तक्षशिला परिसर में शुक्रवार को लगी आग में मारे गए 22 छात्रों में से तीन 12 वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे। शनिवार को आये परीक्षा परिणाम में उन तीन छात्रों का नाम उत्तीर्ण छात्रों की सूची में शामिल है। पुलिस ने बताया कि मरने वालों की उम्र 15 से 22 साल के बीच है जिनमें 18 लड़कियां हैं। आयोग ने बयान जारी कर बताया कि इसने मामले में स्वत: संज्ञान लिया है।

बयान में कहा गया है, ‘‘इस घटना को छात्रों के मानवाधिकारों का जबरदस्त उल्लंघन समझते हुए आयोग ने गुजरात सरकार के मुख्य सचिव को नोटिस जारी कर मामले में इमारत के मालिक और अन्य दोषी पाये गए लोगों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज करने, और संबंधित लोकसेवक के खिलाफ की गयी कार्रवाई सहित विस्तृत रिपोर्ट तलब की है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख