पणजी: गोवा के बिजली मंत्री नीलेश कबराल ने शुक्रवार को बताया कि सरकार के विभिन्न विभागों पर बिजली विभाग का करीब 145 करोड़ रुपये बकाया है। ग्राहकों की ओर से कुल 350 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं किए जाने की वजह से बिजली विभाग आर्थिक संकट से गुजर रहा है। कबराल ने पत्रकारों को बताया, सभी बही खाते देखने पर पता चला कि बिजली विभाग का सरकारी एजेंसियों, आम लोगों और निजी कंपनियों पर करीब 350 करोड़ रुपये का बकाया है। इनमें से भी 120 से 145 करोड़ रुपये अकेले सरकार के विभिन्न विभागों पर बकाया है।
मंत्री ने बताया कि नवंबर महीने से बिजली विभाग बकायेदारों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू करेगा। उन्होंने कहा, ''हम पहले ही कई बकायेदारों को नोटिस जारी कर चुके हैं और वसूली की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है।