ताज़ा खबरें
टैरिफ से सहमा बाजार:सेंसेक्स 931 अंक गिरा, निफ्टी 23000 से फिसला
बजट में दलित-आदिवासी के लिए उचित हिस्सा कानूनन जरूरी हो: राहुल
वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पहली याचिका दाखिल
वक्फ विधेयक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी कांग्रेस
'वक्फ बिल को थोपा गया, अदालत कर देगी खारिज': अभिषेक सिंघवी
वक्फ विधेयक राज्यसभा से भी पारित,पक्ष में पड़े 128 वोट, विपक्ष में 95

पणजी: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर परिकर से गोवा विधानसभा में स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में मुलाकात की। दोनों के बीच लगभग 15 मिनट तक मुलाकात हुई। मुलाकात के दौरान राहुल ने परिकर से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'आज गोवा के मुख्यमंत्री से मुलाकात की और उन्हें जल्दी ठीक होने की शुभकामनाएं दीं। यह मेरी निजी यात्रा थी। दोपहर में केरल के कोच्चि में मतदान बूथ समिति के सदस्यों को संबोधित करुंगा। इस बैठक का सीधा प्रसारण मेरे फेसबुक पेज पर होगा।'

गोवा कांग्रेस विधायक दल के मुखिया चंद्रकांत कावलेकर ने राहुल और परिकर की मुलाकात को लेकर ने कहा, 'राहुल जी गोवा में निजी यात्रा पर आए हैं। वह मुख्यमंत्री से उनके स्वास्थ्य को लेकर मुलाकात की। मैंने उनसे कांग्रेस के विधायकों से मुलाकात करने का अनुरोध किया। जिसे उन्होंने माना और सभी से मुलाकात की।'

कांग्रेस अध्यक्ष ने परिकर से ऐसे समय पर मुलाकात की है जब उन्होंने राफेल मामले को लेकर गोवा के एक मंत्री की कथित बातचीत वाला ऑडियो टेप सामने आने के बाद उसपर कार्रवाई किए जाने की मांग की थी। राहुल ने कहा था कि टेप सामने आने के 30 दिनों बाद भी कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई और ऐसे में यह तय है कि यह टेप असली है और गोवा के मुख्यमंत्री परिकर के पास राफेल के बारे में विस्फोटक गोपनीय जानकारियां हैं।

गोवा सरकार के मंत्री विश्वजीत राणे से जुड़ी एक खबर को री-ट्वीट करते हुए गांधी ने कहा था, 'राफेल पर ऑडियो टेप रिलीज होने के 30 दिन बाद भी कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं गई या जांच का आदेश नहीं दिया गया। मंत्री के खिलाफ भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। यह तय है कि टेप असली है और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के पास राफेल पर विस्फोटक गोपनीय जानकारियां हैं जो प्रधानमंत्री के मुकाबले उनको ताकतवर बनाती है।'

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख