ताज़ा खबरें
टैरिफ से सहमा बाजार:सेंसेक्स 931 अंक गिरा, निफ्टी 23000 से फिसला
बजट में दलित-आदिवासी के लिए उचित हिस्सा कानूनन जरूरी हो: राहुल
वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पहली याचिका दाखिल

पणजी: ड्रिप लगाकर गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर आज एक जनवरी को राज्य सचिवालय पहुंचे। मुख्यमंत्री पर्रिकर ने अपने कैबिनेट साथियों के साथ मीटिंग की। सोशल मीडिया पर फोटो सामने आने के बाद लोगों ने उनके साहस की तारीफ की और बेहतर स्वास्थ्य के लिए दुआएं दी। स्थानीय मीडिया में छपी खबर के मुताबिक, पर्रिकर करीब 5 महीने बाद अपने ऑफिस पहुंचे। आपको बता दें कि सीएम पर्रिकर अग्नाशय संबंधी बीमारी से ग्रसित हैं और वह अक्टूबर से ज्यादातर समय अपने घर में ही बिता रहे हैं।

आपको बता दें कि दिसंबर में बंबई उच्च न्यायालय ने मुख्यमंत्री पर्रिकर की मेडिकल जांच कराने और उनकी बीमारी को जानकारी सार्वजनिक करने की मांग करने वाली एक याचिका खारिज कर दी थी। 16 दिसंबर को पर्रिकर ने जौरी और मंडोवी ब्रिज के निमार्ण कार्यों का निरीक्षण किया था। इसके बाद भी वे खूब चर्चा में आ गए थे। दरअसल, अपने स्वास्थ्य के कारण ही उन्होंने केन्द्रीय प्रतिरक्षा मंत्रालय छोड़ी थी।

इससे पहले पर्रिकर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी गोवा का शिलान्यास करते हुए भी नजर आए थे। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय एचआरडी मिनिस्टर प्रकाश जावड़ेकर भी मौजूद थे। अक्टूबर में उन्होंने अपने घर पर ही कैबिनेट मंत्रियों की मीटिंग की थी। सोशल मीडिया पर अपलोड फोटो में पर्रिकर गोवा विधानसभा के स्पीकर प्रमोद सावंत के साथ अपने घर पर मीटिंग करते दिखे गए थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख