नई दिल्ली: गोवा के मुख्यमंत्री और पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने सर्जिकल स्ट्राइक की वीडियो पर बड़ा बयान दिया है और सेना के जवानों को सफलतापूर्वक सर्जिकल स्ट्राइक करने पर बधाई दी है। सीएम मनोहर पर्रिकर ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो विश्वासनीय है लेकिन इसका एक छोटा सा हिस्सा टीवी चैनलों पर दिखाया गया है। इसके अलावा हम 2016 में सर्जिकल स्ट्राइक सफलतापूर्वक करने के लिए सशस्त्र बलों (सेना के जवानों) को बधाई देते हैं।
सीएम मनोहर पर्रिकर आगे कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक संभव था क्योंकि हमारे पास बहुत मजबूत लीडरशिप है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इंडियन आर्मी पर संदेह करने की गलती का एहसास होना चाहिए।
आपको बता दें कि सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो जारी होने के बाद कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरेजवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर सर्जिकल स्ट्राइक का सियासी इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।
बताते चले की सितंबर 2016 में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में इंडियन आर्मी की तरफ से सर्जिकल स्ट्राइक में उड़ाए गए आतंकी कैम्प का वीडियो सरकार ने जारी किया है। वीडियो में आतंकियों के बंकर्स और पाकिस्तानी सेना के ठिकानों को उड़ाते हुए दिखाया गया है। यूएवी पर कैमरा लगाकर और ऑपरेशन पर निगरानी रखने के लिए इस्तेमाल किए जानेवाले कैमरे की थर्मल इमेजिंग से लिया गया है।