ताज़ा खबरें
टैरिफ से सहमा बाजार:सेंसेक्स 931 अंक गिरा, निफ्टी 23000 से फिसला
बजट में दलित-आदिवासी के लिए उचित हिस्सा कानूनन जरूरी हो: राहुल
वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पहली याचिका दाखिल
वक्फ विधेयक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी कांग्रेस
'वक्फ बिल को थोपा गया, अदालत कर देगी खारिज': अभिषेक सिंघवी
वक्फ विधेयक राज्यसभा से भी पारित,पक्ष में पड़े 128 वोट, विपक्ष में 95

पणजी: गोवा में नशे का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। यहां देर रात चलने वाली पार्टियों में नशे का इस्तेमाल किया जाता है। रेव पार्टियों में पर अंकुल लगाने के लिए गोवा सरकार ने कड़े कदम उठाए हैं। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि गोवा पुलिस को राज्य के दूरदराज के इलाकों में देर रात हो रहे संगीत समारोहों व रेव पार्टियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। गोवा सरकार ने रात 10 बजे के बाद होने वाली पार्टियों पर रोक लगा दी है। मनोहर पर्रिकर ने कहा, "देर रात रेव पार्टियां अवैध हैं और इन जगहों पर मादक पदार्थो का सेवन किया जा रहा है और बांटा जा रहा है। समुद्री तटों व दूरदराज के इलाकों में रेव पार्टियां पूरी तरह से बंद होनी चाहिए।" पर्रिकर की यह टिप्पणी केरल व तमिलनाडु के दो युवकों के उत्तरी गोवा के अंजुना गांव में रेव पार्टी के दौरान कथित तौर पर मादक पदार्थ की ज्यादा मात्रा लेने से हुई मौत के बाद आई है। इस घटना से तटवर्ती राज्य में संगीत कार्यक्रमों पर कार्रवाई शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मादक पदार्थो के सफाए की राह में मुश्किल का एक कारण नए युग के मादक पदार्थो की जटिलता है। इन मादक पदार्थो को आसानी से छिपाया जा सकता है।

पर्रिकर ने कहा, "कई मादक पदार्थ हैं, जिनकी पहचान नहीं हो सकती. इसमें आसानी से घुलने वाले मादक पदार्थ भी हैं। लेकिन इसी समय सूचना के आधार पर कार्रवाई की जा सकती है। यदि आपको पता है कि वहां इस तरह की पार्टियां चल रही हैं तो पुलिस को तुरंत सूचित करना चाहिए।"

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख