ताज़ा खबरें
टैरिफ से सहमा बाजार:सेंसेक्स 931 अंक गिरा, निफ्टी 23000 से फिसला
बजट में दलित-आदिवासी के लिए उचित हिस्सा कानूनन जरूरी हो: राहुल
वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पहली याचिका दाखिल
वक्फ विधेयक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी कांग्रेस
'वक्फ बिल को थोपा गया, अदालत कर देगी खारिज': अभिषेक सिंघवी
वक्फ विधेयक राज्यसभा से भी पारित,पक्ष में पड़े 128 वोट, विपक्ष में 95

पणजी: गोवा की राज्यपाल मदुला सिन्हा ने रविवार को भाजपा के मनोहर पर्रिकर को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है। अभी केंद्र में रक्षा मंत्री पर्रिकर एक बार फिर गोवा के मुख्यमंत्री होंगे। राज्यपाल ने उन्हें शपथ लेने के बाद 15 दिनों के भीतर बहुमत साबित करने को कहा है। इससे साफ हो गया है कि मनोहर पर्रिकर अब रक्षा मंत्री पद से इस्तीफा देंगे। वहीं, इससे पहले मनोहर पर्रिकर के रक्षा मंत्री के पद से इस्तीफे की अटकलों पर नीतिन गडकरी ने कहा है कि उन्होंने अभी तक रक्षा मंत्री के पद से इस्तीफा नहीं दिया है। उन्होंने कहा है कि एमजीपी और जीएफपी ने बातचीत के दौरान कहा है कि अगर पर्रिकर गोवा के मुख्यमंत्री बनते है तो वह उन्हें समर्थन देंगे। मनोहर पर्रिकर ने कहा कि यह जनादेश लोगों द्वारा दिया गया है और हम बहुमत से थोड़ा कम रह गए। गठबंधन के जरिए हम जादूई आंकड़े 21 को पूरा कर लेंगे। हम गवर्नर से मिले लेकिन हम निमंत्रण का इंतजार कर रहे है। एक बार हमें निमंत्रण मिलता है तो हम अपने साथियों के साथ मिलकर सरकार बनाएंगे। बीजेपी सूत्रों का दावा है कि महाराष्ट्र गोमंतक पार्टी और गोवा फॉरवर्ड पार्टी के तीन-तीन विधायकों के साथ तीन निर्दलीय विधायक भी उनके साथ है। बीजेपी के 13 और अन्य पार्टियों के विधायकों के समर्थन के साथ बीजेपी गठबंधन गोवा में 21 के जादूई आंकड़े को पार कर लिया है। इससे पहले रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर का कहना है कि भले भाजपा को बहुमत ना मिला हो लेकिन पार्टी सरकार बनाने की स्थिति में है।

ऐसे में गोवा में भाजपा की उपस्थिति को नकारा नहीं जा सकता। भाजपा अभी भी सरकार बनाने की दौड़ में शामिल है। पर्रिकर ने कहा कि पार्टी छोटी पार्टियों से जवाब का इंतजार कर रही है क्योंकि किसी पार्टी को उपयुक्त जनादेश नहीं मिला है। भाजपा के तीन नव निर्वाचित विधायकों ने रविवार को कहा कि अगर छोटे दल राज्य में पार्टी का समर्थन करते हैं तो रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर सरकार का नेतत्व करें। भाजपा के विधायक माइकल लोबो ने पार्टी मुख्यालय के बाहर पत्रकारों से कहा कि लोग गोवा में पर्रिकर की वापसी चाहते हैं। अब यह गोवा फारवर्ड पार्टी और महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी पर निर्भर करता है। अगर वे हमारा समर्थन करते हैं तो हम राज्य में सरकार बनाएंगे। माइकल कालंगुट निवार्चन क्षेत्र से पार्टी के विधायक चुने गए हैं। उन्होंने कहा कि जीएफपी और एमजीपी के समर्थन करने पर भाजपा गोवा की राज्यपाल मदुला सिन्हा के समक्ष राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है। भाजपा को 40 सदस्यीय विधानसभा में 13 सीटें हासिल हुई हैं। कांग्रेस 17 सीटें जीतकर राज्य में एकमात्र सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। जीएफपी और एमजीपी ने राज्य में तीन-तीन सीटें हासिल की हैं। भाजपा को निर्दलीय विधायक गोविंद गावडे का समर्थन हासिल है। लोबो ने कहा कि दो अन्य निर्दलीय भी पार्टी का समर्थन कर सकते हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख