ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में जंगली हाथी के हमलों की अलग-अलग घटनाओं में रविवार को दो लोगों की मौत हो गई जिससे बीते तीन दिन में क्षेत्र में इस तरह की घटनाओं में मरने वालों की संख्या पांच हो गई। संभागीय वन अधिकारी (धरमजयगढ़) प्रणय मिश्रा ने कहा कि रविवार को हुई पहली घटना में, खाड़गांव के निवासी गुरूवर सिंह राठिया पर पास के एक जंगल में हाथी ने हमला कर दिया जिसमें उनकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि बाद में, करीब पांच किलोमीटर दूर इसी हाथी ने सेमीपाली गांव के तेजराम अगरिया (54) पर हमला कर दिया जिसमें उनकी मौत हो गई।

मिश्रा ने कहा कि मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार रुपये की तत्काल राहत राशि दी गई है। शनिवार को, रायगढ़ के सीथरा गांव में एक सेवानिवृत्त सेनाकर्मी पर हाथी ने हमला कर दिया था जिसमें उनकी मौत हो गई थी।

इससे पहले शुक्रवार को, एक हाथी ने दो गांववालों पर पास के जसपुर जिले में हमला कर दिया था जिसमें उनकी मौत हो गई थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख