श्रीनगर: श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर पंपोर इलाके में तीन दिनों से जारी मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए हैं। यह जानकारी सेना ने आज (सोमवार) को दी। सेना ने कहा कि आतंकवादियों के खात्मे के बाद इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया है। सेना के एक अधिकारी ने मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए बताया, 'लगता है कि ये फिदायीन हमलावर थे। घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है। इन आतंकियों की अभी पहचान नहीं हो पायी है। इनकी पहचान तय की जाएगी। आतंकवादी बाहर से आए थे।' इतना लंबा ऑपरेशन चलने पर अधिकारी ने बताया कि इमारत में छिपने के कई जगहें थीं। आतंकवादी बड़ी इमारत में छिपने का फायदा ले रहे थे। इससे पूर्व सेना ने मुठभेड़ में कल शहीद हुए दो सैन्यकर्मियों को श्रद्धांजलि दी। यहां सेना के बादामी बाग मुख्यालय में शहीद सैन्यकर्मियों को पुष्पचक्र अर्पित किए गए, जहां सैन्य कमांडर और जम्मू कश्मीर पुलिस के महानिदेशक के. राजेंद्र ने वीर शहीदों को पुष्पांजलि दी। श्रीनगर आधारित चिनार कोर के जनरल अफसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल सतीश दुआ ने कहा, ‘कल लांस नायक ओमप्रकाश और कैप्टन तुषार महाजन शहीद हो गए। इससे केवल यह पता चलता है कि हमारे युवा अधिकारी बहादुर युवा नेता हैं जो हमेशा आगे रहकर नेतृत्व करते हैं ।
हमें उनके जाने से दुख है लेकिन इन युवा लड़कों ने सेना और देश को गौरवान्वित किया है।’ उन्होंने बताया कि जब सेना ने इन शहीदों के माता पिता से संपर्क किया तो उन्होंने अपने बेटों के बलिदान पर गर्व महसूस किया। सैन्य कमांडर ने कहा, ‘दोनों के पिता स्कूल शिक्षक हैं और उन्हें अपने बेटों पर काफी गर्व है। किसी पिता को जब ऐसा समाचार मिलता है तो उससे ऐसी प्रतिक्रिया देश को गौरवान्वित करती है और हम देख सकते हैं कि इन युवा नेताओं को वीरता के आनुवंशिक गुण कहां से मिलते हैं।’ गौरतलब है कि इस मुठभेड़ सेना के पांच जवान शहीद हुए हैं।