चेन्नई: तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता के निधन पर द्रमुक अध्यक्ष एम करुणानिधि सहित कई नेताओं ने शोक प्रकट किया तथा उन्हें श्रद्धांजलि दी है। शोक प्रकट करते हुए करणानिधि ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि जयललिता नामी विशेषज्ञों की देखरेख में स्वस्थ होकर घर लौट आएंगी लेकिन इसी बीच वह चल बसीं। करुणानिधि ने कहा कि द्रमुक और अन्नाद्रमुक के बीच भले ही कई तरह के वैचारिक मतभेद हों लेकिन इस बात में कोई शक नहीं है कि दिवंगत मुख्यमंत्री ने अपनी पार्टी के लोगों की भलाई के लिए ‘पूरी दृढ़ता’ से काम किया। उन्होंने कहा कि हालांकि वह महज 68 वर्ष की अवस्था में ही हमसे दूर चली गर्ईं लेकिन इसमें कोई शक नहीं है कि उनकी प्रसिद्धि हमेशा रहेगी। जयललिता के फिल्मी करियर को याद करते हुए करणानिधि ने कहा कि उन्होंने लोकप्रिय अभिनेता एमजी रामचंद्रन के साथ फिल्मों में काम किया और उनकी जोड़ी सफल तथा पसंदीदा रही। रामचंद्रन ने जब अन्नाद्रमुक की स्थापना की तब वह जयललिता को भी राजनीति में ले आए। मुख्यमंत्री की मौत पर गहरा शोक जताते हुए, रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर ने ट्विटर पर लिखा, मैं तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता के निधन पर शोक प्रकट करता हूं। मैं प्रार्थना करता हूं कि तमिलनाडु के लोगों को यह दुख सहन करने की शक्ति मिले। मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि जयललिता ने गरीबों को भोजन मुहैया कराने के लिए ‘ब्रांड अम्मा’ राजनीति शुरू की।
जयललिता को श्रद्धांजलि देते हुए जावड़ेकर ने कहा कि उन्होंने ‘ब्रांड अम्मा’ की शुरूआत की जो बिल्कुल अलग तरह की राजनीति थी। मैं उन्हें दिल से श्रद्धांजलि देता हूं। पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी ने ट्विटर पर अपने संदेश में लिखा, एक बहादुर महिला, जिन्होंने अपनी शर्तों पर एक ही जिंदगी में कई जिंदगियों को जिया। अम्मा हमेशा उन सबसे आगे रहेंगी। बेदी ने लिखा कि अम्मा उसी साहस और दृढ़ता के साथ मौत से लड़ीं जिस साहस और दृढ़ता के साथ उन्होंने अपनी शर्तों पर जीवन जिया। टीएनसीसी अध्यक्ष सू थिरनावुक्कासर ने भी जयललिता को श्रद्धांजलि अर्पित की। अन्नाद्रमुक में रहते हुए थिरूनावुक्कासर जयललिता के सहयोगी थे और बाद में उन्होंने अन्नाद्रमुक छोड़ दी। थिरनावुक्कारसर ने कहा कि दिवंगत मुख्यमंत्री को महिलाओं से बहुत स्नेह और प्यार मिला। डीएमडीके के संस्थापक विजयकांत, कांग्रेस नेता कार्ती पी चिंदबरम और पुडुचेरी से एआईएनआरसी के सांसद आर राधाकृष्णन ने भी जयललिता के निधन पर शोक प्रकट किया तथा उन्हें श्रद्धांजलि दी है। शोक जताते हुए तमिलनाडु के लोकप्रिय अभिनेता अजीत कुमार ने कहा कि उन्होंने कई लड़ाइयां लड़ीं और हमारे समय के नेताओं में उनका कद बहुत उंचा रहा।