ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

हैदराबाद: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव शनिवार को यहां हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी के दौरान अनुपस्थित रहे। पीएम मोदी 11वीं सदी के संत श्री रामानुजाचार्य की स्मृति में ‘स्टैच्यू ऑफ इक्वेलिटी' राष्ट्र को समर्पित करने और अर्ध-शुष्क उष्णकटिबंधीय फसल के लिए अंतरराष्ट्रीय अनुसंधान संस्थान (आईसीआरआईएसएटी) की 50वीं वर्षगांठ समारोह की शुरुआत करने शनिवार दोपहर यहां पहुंचे। राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन, केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी और तेलंगाना के मंत्री तलसानी श्रीनिवास यादव उन वीआईपी लोगों में शामिल थे, जिन्होंने हवाई अड्डे पर मोदी की अगवानी की।

राव के आधिकारिक निवास ‘प्रगति भवन' के सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री की तबीयत ठीक नहीं है, क्योंकि वह ‘‘बुखार से पीड़ित हैं।'' हालांकि, मुख्यमंत्री शाम को ‘स्टैच्यू ऑफ इक्वेलिटी' को समर्पित करने के कार्यक्रम में शामिल होंगे।

हैदराबाद: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'चुनावी पोशाक' की तीखी आलोचना की है और कहा है कि उनका बजट 'बिना किसी सार की स्टाइल' का है। यानी बजट में कुछ सार तत्व नहीं है। केसीआर ने आम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए पीएम मोदी और केंद्र की भाजपा सरकार पर ताबड़तोड़ हमले किए और बजट को "भयानक गोलमाल' करार दिया है। केसीआर ने ये हमले तब बोले हैं, जब दोनों नेता किसी मेगा इवेंट में जल्द ही आमने-सामने होने वाले हैं। इससे बेफिक्र केसीआर ने कहा कि वह व्यक्तिगत तौर पर भी आलोचना साझा करने को तैयार हैं।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने चुटकी लेते हुए और "गुजरात मॉडल" का उपहास करते हुए कहा, "ऊपर शेरवानी, अंदर परेशानी।" गुजरात मॉडल को भाजपा पीएम मोदी के सुशासन के उदाहरण के रूप में दिखाती रही है। अक्सर भाजपा की बी टीम कहलाने वाले केसीआर का पीएम मोदी पर यह एक असामान्य और भयंकर हमला है।

हैदराबाद: चीफ जस्टिस एनवी रमना ने गुरुवार को लुधियाना जिला न्यायालय में हुए विस्फोट पर गहरा दुख व्यक्त किया है। साथ ही उन्होंने कोर्ट परिसर में सुरक्षा की कमी पर गंभीर चिंता भी व्यक्त की है। चीफ जस्टिस ने संबंधित एजेंसियां से आशा व्यक्त करते हुए कहा है कि, वो कोर्ट परिसर और वहां काम करने वाले लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए यथा संभव सुरक्षा मुहैया कराएंगी। देश भर में इस तरह की घटनाएं तेजी से हो रही हैं जो एक चिंताजनक विषय है।

विस्फोट की ली जानकारी

चीफ जस्टिस रमना ने पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रविशंकर झा से फोन पर बात कर घटना की पूरी जानकारी ली है। साथ ही उन्होंने विस्फोट में मारे गए सभी के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए, घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

गौरतलब है कि पंजाब के लुधियाना जिला कोर्ट परिसर में गुरुवार को हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई, साथ ही चार अन्य लोग घायल हैं।

हैदराबाद: भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता राकेश टिकैत ने ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के नेता असदुद्दीन ओवैसी को बेलगाम सांड बताया है। हैदराबाद में किसानों के एक सम्मेलन में टिकैत ने कहा कि बिना नाम लिए कहा कि वह देशभर में भाजपा की मदद करते हैं। किसान नेता ने लोगों से कहा कि उन्हें हैदराबाद में ही बांधकर रखें।

राकेश टिकैत ने कहा, ''एक आपके यहां का बेलगाम बिना नाथ वाला सांड आपने छोड़ दिया है, भाजपा की मदद करता घूम रहा है। उसको यहीं बांधकर रखो। वह देश में सबसे ज्यादा बीजेपी की मदद करता है। उसको यहां से बाहर मत जाने दो। वह बोलता कुछ और है उसका मकसद कुछ और है। यह जांच कर लेना। उसको बांध कर यहीं रखो। उसको हैदराबाद तेलंगाना से बाहर मत निकलने दो।''

टिकैत ने आगे कहा, ''वह वहां जाएगा तो भाजपा की मदद करेगा। यह पूरे देश को पता है। उसको बांधकर रखो। बेलगाम सांड है। ज्ञान कुछ और देगा, वह तोड़मरोड़ कर काम करते हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख