ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

हैदराबाद: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'चुनावी पोशाक' की तीखी आलोचना की है और कहा है कि उनका बजट 'बिना किसी सार की स्टाइल' का है। यानी बजट में कुछ सार तत्व नहीं है। केसीआर ने आम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए पीएम मोदी और केंद्र की भाजपा सरकार पर ताबड़तोड़ हमले किए और बजट को "भयानक गोलमाल' करार दिया है। केसीआर ने ये हमले तब बोले हैं, जब दोनों नेता किसी मेगा इवेंट में जल्द ही आमने-सामने होने वाले हैं। इससे बेफिक्र केसीआर ने कहा कि वह व्यक्तिगत तौर पर भी आलोचना साझा करने को तैयार हैं।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने चुटकी लेते हुए और "गुजरात मॉडल" का उपहास करते हुए कहा, "ऊपर शेरवानी, अंदर परेशानी।" गुजरात मॉडल को भाजपा पीएम मोदी के सुशासन के उदाहरण के रूप में दिखाती रही है। अक्सर भाजपा की बी टीम कहलाने वाले केसीआर का पीएम मोदी पर यह एक असामान्य और भयंकर हमला है।

केसीआर की पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने संसद में अधिकांश महत्वपूर्ण कानूनों या मुद्दों पर ज्यादातर मोदी सरकार का समर्थन किया है।

उन्होंने कहा, "सोशल मीडिया प्रबंधन के साथ, खुलेआम झूठ बोलकर, बार-बार झूठ को दोहराते हुए, वे अब तक लोगों को बेवकूफ बनाने में कामयाब रहे हैं। लेकिन अब उनका पर्दाफाश हो चुका है। वे नफरत और विभाजन की सांप्रदायिक राजनीति करते हैं।"

शनिवार को केसीआर और पीएम मोदी हेलिकॉप्टर में साथ सवार होकर सफर करने वाले हैं। दोनों नेता हैदराबाद के बाहरी इलाके में संत रामानुजाचार्य की एक प्रतिमा का उद्घाटन करने वाले हैं। इसे दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची प्रतिमा बताया जा रहा है, जिसे ₹1,000 करोड़ की लागत से बनाया गया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख