ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

हैदराबाद: तेलंगाना राज्‍य के अपहरण और फिर बचाव के मामले ने हर किसी को हैरानी में डाला है। इस मामले में आरोपी पड़ोसी राज्‍य आंध्र प्रदेश से तेलुगुदेशम पार्टी से पूर्व मंत्री है। उन्‍होंने कथित तौर पर 200 करोड़ रुपये की विवादित जमीन के लिए तीन लोगों का अपहरण कराया। टीडीपी की पूर्व मंत्री भूमा अखिला प्रिया को हैदराबाद पुलिस ने तीन भाइयों के अपहरण के मामले में गिरफ्तार किया है। जिसमें एक पूर्व हॉकी खिलाड़ी प्रवीण राव शामिल है। मामले के अन्‍य आरोपियों में अखिला प्रिया के पति भार्गव राम और एवी सुब्‍बारेड्डी शामिल हैं।

पुलिस ने कथित तौर पर खुद को आयकर विभाग का अधिकारी बताने वाले लोगों द्वारा अपहृत किए गए एक पूर्व खिलाड़ी और उनके दो भाइयों को बुधवार तड़के मुक्त करा लिया। पुलिस सूत्रों ने दर्ज मामले के आधार पर बताया कि मंगलवार रात बोवेनपल्ली इलाके में प्रवीण के घर तलाशी लेने के बहाने करीब 15 लोग घुस गए, जिन्होंने खुद को आयकर विभाग का अधिकारी बताया। उन्होंने बताया कि गिरोह ने प्रवीण और उनके दो भाइयों को पहले एक कमरे में बंद कर दिया और फिर उन्हें एक फॉर्महाउस ले गए।

हैदराबाद: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हैदराबाद के डुंडीगल में एयर फोर्स अकादमी में कंबाइंड ग्रेजुएशन परेड का जायज़ा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा, 'अब तो भारत आतंकवादियों के ख़िलाफ़ देश के भीतर ही नहीं बल्कि सीमा पार जाकर भी प्रभावी कारवाई कर रहा है। बालाकोट में भारतीय वायुसेना ने आतंकवाद के ख़िलाफ़ प्रभावी कारवाई करके सारी दुनिया को भारतीय सेना की ताक़त और आतंक के ख़िलाफ़ उसके मज़बूत इरादों से परिचित करा दिया।'

राजनाथ सिंह ने कहा कि पश्चिमी सेक्टर में पाकिस्तान से लगती सीमाओं पर आए दिन हमारा पड़ोसी कुछ न कुछ नापाक हरकतें करते रहता है। एक नहीं बल्कि चार युद्धों में मात खाने के बाद भी पाकिस्तान आतंकवाद के जरिए एक प्रॉक्सी वार लड़ रहा है। इस दौरान उन्होंने चीन को भी जवाब दिया। रक्षा मंत्री ने कहा कि उत्तरी क्षेत्र में हाल ही में हुए भारत-चीन गतिरोध से आप सभी परिचित हैं। कोविड जैसे संकट के समय में चीन का यह रवैया उस देश की नीयत को दिखाता है। हमने यह दिखा दिया है कि अब यह हमारा भारत कोई कमजोर भारत नहीं है।

हैदराबाद: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में स्थित एक दवा फैक्ट्री में शनिवार को भीषण आग लग गई। घटना हैदराबाद के बोल्लाराम इलाके के औद्योगिक विकास क्षेत्र में विंध्य ऑर्गेनिक्स प्राइवेट लिमिटेड में हुई। आग में आठ लोग बुरी तरह झुलस गए हैं। पुलिस के अनुसार फैक्ट्री में साॅल्वेंट रखा हुआ था, उसने अचानक आग पकड़ ली। झुलसे लोगों को अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल राहत-बचाव कार्य जारी है। 

बताया गया है कि साल्वेंट के चलते धमाका भी हुआ, इस कारण आग इतनी तेज रफ्तार से फैली की इलाके में काले धुएं का गुबार देखने को मिला। घटना के बाद आस-पास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। 

 

नई दिल्ली: ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव के फाइनल नतीजे आ चुके हैं। इस बार के चुनाव में तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) पहले नंबर पर है जबकि भारतीय जनता पार्टी दूसरे और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम तीसरे स्थान पर चली गई है। सीटों पर नजर डाले तो 150 वार्डों वाले नगर निगम में टीआरएस ने 55 सीटों पर जीत दर्ज की है जबकि भाजपा के खाते में 48 सीटें आईं हैं, वहीं एआईएमआईएम 44 सीट जीतने में कामयाब रहा है तो कांग्रेस के खाते में मात्र दो सीटें आई हैं।

इस बार के चुनाव में सबसे ज्यादा नुकसान टीआरएस को हुआ है क्योंकि पिछली बार 99 सीटें मिली थी। साथ में एआईएमआईएम को भी नुकसान उठाना पड़ा है। पिछले बार के चुनाव में भाजपा के खाते में मात्र 4 सीटें थीं जो कि इस बार बढ़कर 48 हो गई हैं। इस तरह से देखे तो दूसरे नंबर पर रहते हुए भी भाजपा का प्रदर्शन बेहतर रहा है। ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के लिए एक दिसम्बर को हुए चुनाव में 74.67 लाख पंजीकृत मतदाताओं में से 34.50 लाख (46.55 प्रतिशत) मतदाताओं ने अपने मताधिकारों का इस्तेमाल किया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख