हैदराबाद: हैदराबाद सेंट्रल यूनीवर्सिटी के तीन शिक्षकों ने गुरुवार को एकदिवसीय भूख हड़ताल करते हुए मांग की है कि कुलपति अप्पा राउ पोडिले को हटाया जाए और विपिन श्रीवास्तव प्रभारी कुलपति के पद से इस्तीफा दें ताकि शैक्षणिक एवं प्रशासनिक गतिविधियां फिर से शुरू की जा सकें। इससे एक दिन पहले दलित शोधार्थी रोहित वेमुला के लिए न्याय की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल कर रहे छात्रों के दूसरे बैच को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया। रोहित ने 17 जनवरी को कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी। उस्मानिया विश्वविद्यालय का एक शिक्षक भी एचसीयू परिसर में एससी-एसटी टीचर्स फोरम के बैनर तले विरोध कर रहे शिक्षकों और अन्य संबंधित शिक्षकों के साथ भूख हड़ताल में शामिल हो गया।
इससे पहले सात छात्रों के एक समूह को भी स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद अस्पताल ले जाया गया था। विरोध कर रहे छात्रों ने प्रदर्शन स्थल पर आए श्रीवास्तव के साथ कल वार्ता करने से इनकार कर दिया था। उन्होंने आरोप लगाया कि श्रीवास्तव भी ‘गलत मामलों’ के लिए समान रूप से जिम्मेदार है। उन्होंने मांग की कि वह अंतरिम कुलपति की जिम्मेदारी से इस्तीफा दे दें। इस बीच रोहित की आत्महत्या के मामले पर विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही सामाजिक न्याय के लिए संयुक्त कार्य समिति ने कहा कि छात्र सभी मांगें पूरी होने तक अपने ‘संघर्ष’ को और तीव्र करेंगे।