हैदराबादः बीआरएस के अध्यक्ष और तेलंगाना के सीएम केसीआर ने सोमवार (21 अगस्त) को आगामी चुनाव के लिए बीआरएस के 115 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। इस लिस्ट में सात प्रत्याशी बदले गए हैं। सीएम केसीआर दो सीटों गजवेल और कामारेड्डी से चुनाव लड़ेंगे।
16 अक्टूबर को जारी होगा घोषणापत्र
मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने लिस्ट जारी करते हुए कहा कि हम 16 अक्टूबर को वारंगल में अपना पार्टी का घोषणापत्र जारी करेंगे। जो कोई भी पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाया जाएगा उसे पार्टी से बाहर कर दिया जाएगा।
केटीआर सिरसिला से लड़ेंगे चुनाव
सीएम केसीआर ने आगामी चुनावों में 95-105 सीटें जीतने की भविष्यवाणी की है। राज्य सरकार में मंत्री और सीएम के बेटे केटीआर सिरसिला से चुनाव लड़ेंगे। तेलंगाना की 119 सदस्यीय विधानसभा के लिए इस साल के अंत में चुनाव होने हैं।
चुनाव की तारीखों के एलान से पहले लिस्ट की जारी
बीआरएस ने चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले ही लिस्ट जारी कर दी है। बीआरएस की ओर से जारी की गई इस लिस्ट में सिरपुर से कोनेरू कोनप्पा, चेन्नूर (एससी) से बाल्का सुमन, बेल्लमपल्ली (एससी) से दुर्गम चिन्नैया, मंचेरिल से नदीपेल्ली दिवाकर राव, आसिफाबाद (एसटी) से कोवा लक्ष्मी को टिकट दिया गया है।