ताज़ा खबरें
टैरिफ से सहमा बाजार:सेंसेक्स 931 अंक गिरा, निफ्टी 23000 से फिसला
बजट में दलित-आदिवासी के लिए उचित हिस्सा कानूनन जरूरी हो: राहुल
वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पहली याचिका दाखिल
वक्फ विधेयक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी कांग्रेस
'वक्फ बिल को थोपा गया, अदालत कर देगी खारिज': अभिषेक सिंघवी
वक्फ विधेयक राज्यसभा से भी पारित,पक्ष में पड़े 128 वोट, विपक्ष में 95

केजरीवाल अपने वादे पूरे नहीं करते: अमित शाहनई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आज शनिवार को अपने संकल्प पत्र का तीसरा पार्ट जारी कर दिया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तीसरा पार्ट जारी किया है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भाजपा की परंपरा है कि चुनाव को गंभीरता से लेती है। भाजपा का संकल्प पत्र विश्वास और किए जाने वाले कार्यों की सूची है। नरेंद्र मोदी के आने के बाद राजनीति में नई परंपरा आई। कहा कि प्रत्येक राज्य में भाजपा ने अपने वादे पूरे किए हैं।

केजरीवाल ने करोड़ों का बंगला लिया: अमित शाह 

उन्होंने कहा कि महिलाओं, गरीब, युवा, झुग्गियों व्यापारियों से चर्चा कर संकल्प पत्र तैयार किया गया। वादे पूरा करने वाले, वादे पूरा नहीं करने वाले देखे हैं लेकिन, केजरीवाल वादे करते हैं, पूरे नहीं करते हैं। फिर एक झूठ के पुलिंदे के साथ आते हैं। मैं अपने जीवन में इतनी दृढ़ता से झूठ बोलने वाला व्यक्ति नहीं देखा। बंगला नहीं लेने की बात कर बंगला लिया। शीशमहल बना लिया।

केजरीवाल अपने वादे पूरे नहीं करते: अमित शाह

अमित शाह ने कहा, अन्ना के आंदोलन में सादगी की बात कही थी लेकिन करोड़ों का बंगला बनाया। सार्वजनिक जगह से शराब के ठेके बंद का वादा, लेकिन मंदिर और गुरुद्वारों के पास खोल दिए। करोड़ों का घोटाला। पहली बार शिक्षा मंत्री ने घोटाला किया। उन्होंने कहा, यमुना साफ कर डुबकी लगाने का वादा। जनता इसकी राह देख रही है। यदि यमुना में नहीं लगाना चाहते तो संगम में लगा लें झूठ बोलने के पाप धूल जाएंगे।

आप सरकार ने किए कई घोटाले: अमित शाह

विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधा देने की जगह मोहल्ला क्लीनिक बनाकर ठग दिया। घोटाला किया। 24 घंटे स्वच्छ जल देने का वादा पूरा नहीं किया। प्रदूषण बढ़ने पर दूसरों पर दोष। भ्रष्टाचार हटाने का वादा करने वाले खुद और उनके मंत्री जेल गए। बेल पर बाहर आने पर अपने को दोष मुक्त बता रहे हैं। उन्हें याद रखना चाहिए कि अभी मुकदमा चलना है।

केजरीवाल की आय कैसे बढ़े इसके लिए घोटाला किया। जल बोर्ड, डीटीसी, स्कूल रूम, पैनिक बटन, शीशमहल, वक्फ बोर्ड, मोहल्ला क्लीनिक घोटाला सहित कई घोटाले किए। प्रचार पर इतना खर्च किया कि सफाई के लिए पैसे नहीं बचे।

नरेंद्र मोदी के काम

45000 सड़क

15000 रेल

21000 एयरपोर्ट

73 हजार मुफ्त राशन

एक लाख स्वनिधि योजना, सहित कई काम किए।

यदि मोदी सरकार ने काम नहीं किया होता तो दिल्ली रहने लायक नहीं रह जाती। भाजपा की संस्कृति जो कहते हैं वो करते हैं। आप वादे कर भूल जाती है।

चुनाव के लिए झूठ फैलाया जा रहा है कि भाजपा आने पर योजनाएं बंद कर देगी। इतना झूठा प्रचार नहीं देखा। इस प्रकार की झूठ की राजनीति नहीं करनी चाहिए। प्रधानमंत्री ने घोषणा की है कि कोई भी
जनकल्याणकारी योजना बंद नहीं होगी। मोदी की गारंटी पत्थर की लकीर है। महिलाओं को याद रखना चाहिए कि वादे सभी करेंगे लेकिन, पैसे सिर्फ भाजपा देगी। अन्य राज्यों में भाजपा वादे के अनुसार महिलाओं को प्रति माह पैसे दे रही है।

केंद्र सरकार, पड़ोसी राज्य, नगर निगम, एनडीएमसी का बहाना बनाए भाजपा अपनी योजनाएं पूरी करेगी। भ्रष्टाचार विहीन राज्य सरकार देंगे। केजरीवाल अपनी विफलता छिपाने के लिए पूर्ण राज्य के दर्जे की बात करते हैं।

बता दें कि इससे पहले भाजपा दिल्ली की जनता के लिए दो लुभावने पार्ट जारी कर चुकी है। जिनमें दिल्ली वासियों के लिए चुनाव जीतने के बाद कई बड़ी योजनाओं को लागू करने का एलान कर चुकी है।

बीजेपी का संकल्प पत्र पार्ट- 3

मजदूरों को पांच लाख का दुर्घटना बीमा देंगे।

दिल्ली में 13 हजार नई इलेक्ट्रिक बस लाएंगे।

दिल्ली के 50 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी देंगे।

साबरमती रिवर फ्रंट की यमुना का विकास करेंगे।

पांच साल में दिल्ली की समस्या को खत्म करेंगे।

20 लाख युवाओं के लिए रोजगार पैदा करेंगे।

1700 अनधिकृत कॉलोनियों को मालिकाना हक देंगे।

दिल्ली में पांच लाख का इलाज फ्री देंगे।

13 हजार सील की गई दुकानों को दोबारा खोला जाएगा।

भाजपा का संकल्प पत्र पार्ट-2

सरकारी शिक्षण संस्थानों में दिल्ली के जरूरतमंद छोत्रों को केजी से पीजी तक निश्शुल्क शिक्षा।

युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 15 हजार रुपये की वित्तीय सहायता और दो बार के आवेदन शुल्क परीक्षा के लिए यात्रा खर्च की प्रतिपूर्ति।

तकनीकी और व्यवसायिक पाठ्यक्रमों के लिए अनूसिचत जाति के छात्रों को डॉ. बीआर आंबेडकर छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत प्रति माह एक हजार रुपये।

ऑटो-टैक्सी चालकों के लिए कल्याण बोर्ड, 10 लाख का जीवन बीमा, पांच लाख का दुर्घटना बीमा, वाहन बीमा व बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति।

घरेलू सहायकों के लिए कल्याण बोर्ड, 10 लाख का जीवन बीमा, पांच लाख का दुर्घटना बीमा, वाहन बीमा व बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति और महिलाओं को छह माह का भुगतान सहित मातृत्व अवकाश।

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों की संख्या दोगुनी की जाएगी।

भाजपा का संकल्प पत्र-1

सबसे बड़ी घोषणा महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये की मासिक सहायता देना है।

भाजपा ने 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर देने का वादा किया।

वरिष्ठ नागरिकों के लिए 2,500 रुपये की पेंशन की घोषणा की है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख