ताज़ा खबरें
बीजेपी सरकार अर्थव्यवस्था के दोहरे दुष्चक्र के लिए जिम्मेदार: अखिलेश

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में जलाशय में मृत मिले छह वर्षीय दिव्यांश के पिता ने शनिवार को स्कूल पर गंभीर आरोप लगाए। दिव्यांश के पिता रामहित मीणा ने पुलिस की जांच पर सवाल उठाते हुए इस घटना की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। मीणा ने आरोप लगाया कि उसके निजी अंगों सहित शरीर पर चोट के निशान थे और स्कूल के प्राचार्य ने उन्हें इस मुद्दे पर चुप रहने की धमकी दी है। रामहित मीणा ने सीबीआई जांच की अपनी मांग दोहराते हुए कहा, ‘मैंने अपने बच्चे का शव देखा था। उसके निजी हिस्सों पर कुछ चोट के निशान थे और रूई लगी हुई थी। प्राचार्य यह कहते हुए मुझे शुरू से धमकी दे रही थी कि चुप रहना ही मेरे लिए ठीक होगा।’ उन्होंने यह भी मांग की कि स्कूल का लाइसेंस या पंजीकरण रद्द किया जाए।

एम्स में पैरामेडिकल कर्मचारी मीणा ने कहा, ‘हम सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं ताकि यह पता चल सके कि मेरा बच्चा उस पहुंच से बाहर के स्थान पर कैसे पहुंचा जहां अक्सर ताला बंद रहता है और वह उस स्थान पर रेंगकर क्यों गया। शव मिलने के बाद वे इसकी चर्चा कर रहे थे कि टैंक से शव को कौन निकालेगा।’ दिव्यांश गत शनिवार को दक्षिण दिल्ली स्थित स्कूल के एंफीथिएटर के तहत एक जलाशय में मृत मिला था। प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आयी कि उसकी डूबने से मौत हो गई और उसके शरीर पर बाहरी चोट के कोई निशान नहीं मिले। प्राचार्य संध्या साबू ने दावा किया कि दिव्यांश ‘अति चंचल’ बच्चा था और उसमें कक्षा से भागने की ‘प्रवृत्ति’ थी। मीणा ने कहा, ‘अपने को बचाने के लिए स्कूल के अधिकारी कह रहे हैं कि मेरा बच्चा अति चंचल था। चिकित्सकों या स्कूल की किसी भी रिपोर्ट में यह बात नहीं है कि वह चंचल था।’ उन्होंने कहा, ‘पुलिस ने कोई भी कार्रवाई नहीं की है। गिरफ्तार किये गए व्यक्तियों को रिमांड में भेजने की जगह तत्काल जमानत दे दी गई। मैंने पुलिस से 25 सवाल पूछे हैं और वे मेरे सवालों के जवाब नहीं दे रहे हैं।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख