नई दिल्ली: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रेलवे कचरे से बिजली बनाने का संयंत्र लगा रहा है। इस संयंत्र से रोज लगभग दो हजार यूनिट बिजली पैदा होगी। यह संयंत्र जून 2016 से काम करना शुरू कर देगा। दिल्ली के मंडल रेल प्रबंधक अरुण अरोड़ा ने बताया कि इस प्लांट को रेलवे की ओर से बनाया जाएगा। जबकि इसके संचालन का काम ठेके पर अगले पांच वर्ष के लिए दिया जाएगा। उन्होंने ने बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रोज लगभग 15 टन कचरे एकत्र होता है। इस कचरे से बिजली बनाने का काम किया जाएगा। इस प्लांट के लिए रेलवे लगभग 15000 वर्ग मीटर भूमि शुल्क के साथ ठेकेदार को उपलब्ध कराएगा। उनके मुताबिक़ इस प्लांट से बनने वाली बिजली, घरों में प्रयोग की जाने वाली बिजली की दर से खरीदी जाएगी।
बिजली के उत्पादन के बाद बचे हुए कचरे के अवशेष को खाद के तौर पर प्रयोग किया जाएगा। इस खाद का प्रयोग रेलवे के विभिन्न जगह बने उद्यानों में किया जाएगा।