ताज़ा खबरें
टैरिफ से सहमा बाजार:सेंसेक्स 931 अंक गिरा, निफ्टी 23000 से फिसला
बजट में दलित-आदिवासी के लिए उचित हिस्सा कानूनन जरूरी हो: राहुल
वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पहली याचिका दाखिल
वक्फ विधेयक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी कांग्रेस

नई दिल्ली: पंजाब की जालंधर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) बड़ी जीत हासिल की है। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सुशील रिंकू ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं कांग्रेस उम्मीदवार करमजीत कौर चौधरी को हराया। इस जीत पर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने पार्टी मुख्यालय में कहा, "लोकसभा में आज आप की एन्ट्री हुई, अगर देश की जनता ने चाहा तो हम लोकसभा में भी बहुमत में होंगे।"

दिल्ली सीएम ने कहा कि लोगों ने भगवंत मान के काम पर मोहर लगाई है। इसके लिए आप को बधाई। पिछली बार 92 सीट जीतकर हमने सरकार बनाई। उस लहर में भी जालंधर की 9 सीटों में हम सिर्फ़ चार जीत पाए थे, 5 कांग्रेस जीती। लेकिन आज नौ में से सात पर आप जीती है। 2019 में हमें जालंधर में सिर्फ़ ढाई फ़ीसदी वोट मिले थे आज 34 फ़ीसदी वोट मिले हैं।

पंजाब सीएम भगवंत मान ने कहा कि हम धर्म या जातपात की राजनीति नहीं करते। हम मोहल्ला क्लिनिक, स्कूल, फ्री बिजली इंफ़्रास्ट्रक्चर पर वोट मांग रहे थे।

जालंधर: पंजाब की जालंधर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में आप ने शानदार प्रदर्शन किया। आप ने जालंधर लोक सभा सीट 58,647 वोट से जीती। अब लोकसभा में आप ने अपना खाता खोल लिया है। आप के उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू ने कांग्रेस उम्मीदवार करमजीत कौर चौधरी को हराया।

पंजाब की जालंधर लोकसभा सीट पर 'आप' ने जीत हासिल की है। कांग्रेस दूसरे और तीसरे नंबर पर बीजेपी है। बता दें मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त के बीच वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो गई थी।

कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी की जनवरी में पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी और उसी के चलते इस सीट पर उपचुनाव हुआ था।

निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर मौजूद ताजा रुझानों के अनुसार, रिंकू को अब तक 1,38,493 वोट मिले हैं, जबकि करमजीत कौर को 1,13,164 वोट मिले हैं।

मोहाली: पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान से हथियार रिसीव कर गैंगस्टर तक पहुंचाने में मदद करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मोहाली स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी) ने गिरफ्तार संदिग्धों की पहचान गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक निवासी मलकीत सिंह उर्फ ​​पीता उर्फ ​​पिस्टल और गुरदासपुर निवासी मोहित उर्फ ​​रिकी के रूप में की है। दोनों आरोपी पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए पंजाब आ रहे विस्फोटक, हैंड ग्रेनेड, असॉल्ट राइफल, जिगाना पिस्टल, गोला-बारूद के रिसीवर थे।

पुलिस के मुताबिक, दोनों के मोबाइल से चार पाकिस्तानी तस्करों के नंबर भी मिले हैं। आरोपियों ने पाकिस्तानी तस्करों के नंबर मिया बिट्टू, एस, जे नाम से फीड किये थे। जानकारी के मुताबिक, दोनों आरोपी पिछले दो साल से पाकिस्तान के लिए काम कर रहे थे।

दोनों गिरफ्तार आरोपी पाकिस्तान से सीधे संपर्क कर डिमांड के हिसाब से हथियार, गोला-बारूद पंजाब के अपराधियों को मुहैया करवा रहे थे। इसके लिए वे मोटी रकम भी वसलूते थे।

अमृतसर: पंजाब के अमृतसर में गुरुवार को गोल्डन टेंपल के पास एक और धमाका हुआ, जिससे लोग दहशत में हैं। गोल्‍डन टेंपल के पास एक के बाद एक हुआ ये तीसरा धमाका है। इस ताजा धमाके में किसी के मारे जाने या घायल होने की खबर नहीं है। हालांकि, बुधवार की रात करीब 1 बजे हुए इस धमाके की आजाव काफी दूर तक सुनाई दी और लोग घरों से बाहर निकल आए। धमाके का यह स्थान पहले धमाके के स्थान से बिल्कुल अलग था। ये धमाका पहले घटनास्थल से काफी दूरी पर हुआ है।

पंजाब पुलिस के डीजीपी ने बताया कि धमाकों को लेकर 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अब तक हुए तीनों धमाके कम तीव्रता के थे, इन मामलों को सुलझा लिया गया है।बताया जा रहा है कि गोल्डन टेंपल के पास हुआ, ये ताजा धमाका गलियारा साइड स्थित श्री गुरु रामदास सराय के पास हुआ है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। पंजाब पुलिस की फॉरेंसिक टीम भी धमाके की जांच में जुट गई है। हालांकि, अभी तक धमाके के कारण का पता नहीं चल पाया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख