- Details
संगरूर: स्कूल की छुट्टी के बाद विद्यार्थियों को घर छोड़ने जा रही वैन में आग लगने से चार बच्चों के जिंदा जल जाने का दर्दनाक मामला सामने आया है। घटना पंजाब के संगरूर जिले के कस्बा लौंगोवाल की है। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। वहीं मृत बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वे बदहवासी की हालत में हैं। मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार दोपहर स्कूल से छुट्टी के बाद बच्चों को घर छोड़ने जा रही एक वैन में अचानक आग लग गई।
बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग दौड़े आए और उन्होंने बच्चों को स्कूल वैन से बाहर निकालना शुरू कर दिया। देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरी वैन को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में कई बच्चे झुलस गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। खबर मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची, तब तक लोग बच्चों को बाहर निकाल चुके थे। बताया जा रहा है कि वैन में 12 बच्चे सवार थे। मृतकों की उम्र चार से पांच साल के बीच थी।
- Details
अमृतसर: नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी हैं। दिल्ली के शाहीन बाग में करीब दो महीने से इस कानून को वापस लेने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन हो रहा है। विपक्षी दलों का आरोप है कि इस कानून में केंद्र सरकार द्वारा किया गया हालिया संशोधन मुस्लिमों के खिलाफ है। विपक्षी दलों के साथ-साथ अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सहयोगी शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) ने भी मोदी सरकार पर निशाना साधा है। एसएडी के वरिष्ठ नेता प्रकाश सिंह बादल ने गुरुवार को अमृतसर में एक रैली की।
उन्होंने रैली में कहा कि सरकार को धर्म के आधार पर किसी का पक्ष नहीं लेना चाहिए। सरकार को सभी धार्मिक समुदायों के बीच एकता का आह्वान करना चाहिए। प्रकाश सिंह बादल ने कहा, 'ये गंभीर चिंता का विषय है कि देश में वर्तमान स्थिति इतनी अच्छी नहीं है। सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए। यदि कोई सरकार सफल होना चाहती है, तो उसे अल्पसंख्यकों को साथ लेना होगा। इसमें हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई सभी होने चाहिए। उन्हें ऐसा महसूस होना चाहिए कि वो सभी एक परिवार का हिस्सा हैं। उन्हें एक-दूसरे को गले लगाना चाहिए और नफरत के बीज नहीं बोने चाहिए।'
- Details
नई दिल्ली: बाबा दीप सिंह जी के जन्मदिवस को समर्पित नगर कीर्तन के दौरान शनिवार को तेज धमाका हो गया। धमाका इतना जबरदस्त था कि दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए। मृतकों की पहचान 11 साल के गुरप्रीत और 14 साल के मनप्रीत सिंह दोनों निवासी पहुंविंड के तौर पर हुई है। घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। धमाके के कारण नगर कीर्तन में अफरा-तफरी मच गई। जब धमाका हुआ तब नगर कीर्तन गांव पहुविंड से गुरुद्वारा टाहला साहिब के लिए रवाना हुआ था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नगर कीर्तन के दौरान कुछ युवक आतिशबाजी चला रहे थे। आतिशबाजी की एक बड़ी खेप ट्राली में भी रखी हुई थी। ट्राली में रखी हुई आतिशबाजी की खेप पर चिंगारी गिरने के बाद एकदम से ब्लास्ट हो गया।
एसएसपी ध्रुव दाहिया के अनुसार नगर कीर्तन में आतिशबाजी के दौरान ट्रैक्टर पर रखी विस्फोटक सामग्री में आग लगने से यह धमाका हुआ है। अभी घटना की जांच की जा रही है। नगर कीर्तन के दौरान, विस्फोटक सामग्री का उपयोग कर पटाखे जलाए जा रहे थे। ट्रैक्टर-ट्रॉली में गलती से विस्फोट हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, 14-15 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 3 को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आईजी बॉर्डर रेंज (अमृतसर) सुरेंद्र पाल सिंह परमार ने कहा कि आकस्मिक विस्फोट में 2 लोग मारे गए हैं और 11 घायल हुए हैं। एसएसपी द्वारा दिए गए नंबर चश्मदीदों के मुताबिक थे।
खडूर साहिब के सांसद जसबीर सिंह डिंपा और तरनतारन के विधायक डॉ. धर्मवीर अग्निहोत्री ने बताया कि इस ब्लास्ट में मृतकों के परिजनों को पंजाब सरकार पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देगी। इस ब्लास्ट में घायल होने वाले सभी घायलों का उपचार सरकार की तरफ से निशुल्क किया जाएगा।
इससे पहले, एसएसपी ध्रुव दाहिया ने भी पहले 15 लोगों के मरने की आशंका जताई थी। हालांकि बाद में उन्होंने दो ही लोगों के मरने की पुष्टि की। कई घायलों की स्थिति अभी गंभीर बनी है। आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। घटनास्थल को पुलिस ने चारों ओर से घेर लिया है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही घटना के बारे में कोई जानकारी दी जा सकती है। वहीं जानकारी मिलते ही पुलिस बल के साथ-साथ आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
पुलिस का कहना है कि अभी उनका ध्यान राहत एवं बचाव कार्य पर है। धमाका कैसे हुआ, अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है। बता दें कि तरनतारन सीमांत जिला है। इसकी सीमा पाकिस्तान से सटी है। घटनास्थल पाक सीमा से लगभग 40 किलोमीटर दूर है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक धमाका इतना जोरदार था कि इसकी आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी गई। नगर कीर्तन में शामिल होने के लिए दू-दूर से लोग पहुंचे हुए थे। इनमें कई बच्चे, महिलाएं और बूढ़े भी शामिल थे। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखवा दिया गया है। घायलों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। धमाका इतना जबरदस्त था कि मृतकों के अंग टूट कर दूर जा गिरे। मौके पर खून ही खून दिख रहा है।
कैप्टन ने ट्वीट कर जताया दुख
तरनतारन में हुए दर्दनाक हादसे में पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि तरनतारन में पटाखे के विस्फोट के बारे में सुनकर दुख हुआ है। जिसमें 2 मृत और 9 लोग घायल हो गए हैं। सरकार मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख की आर्थिक मदद और घायलों का मुफ्त इलाज करवाएगी। एसडीएम तरनतानर घटना की जांच कर जिम्मेदारी तय करेंगे।
तरनतारन के श्री गुरु नानक देव सुपर स्पेशयलिटी अस्पताल में दाखिल मरीजों से मिलने के लिए सांसद जसबीर सिंह डिंपा, विधायक डॉ. धर्मवीर अग्निहोत्री, विधायक रमनजीत सिंह सिक्की, पूर्व विधायक हरमीत सिंह संधू, आईजी सुरेंद्र पाल सिंह परमार सहित पुलिस और जिला प्रशासन के उच्च अधिकारी पहुंचे।
- Details
चंडीगढ़: पंजाब में सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ राज्य विधानसभा में शुक्रवार को एक प्रस्ताव पारित किया गया। मंत्री ब्रह्म मोहिंद्रा ने दो दिवसीय विधानसभा सत्र के दूसरे दिन इस कानून के खिलाफ प्रस्ताव पेश किया। मोहिंद्रा ने इस प्रस्ताव को पढ़ते हुए कहा, ‘संसद की ओर से पारित सीएए से देश भर में विरोध प्रदर्शन हुए और इससे लोगों में काफी गुस्सा है और सामाजिक अशांति पैदा हुई है। इस कानून के खिलाफ पंजाब में भी विरोध प्रदर्शन हुआ जो कि शांतिपूर्ण था और इसमें समाज के सभी तबके के लोगों ने हिस्सा लिया था।' बता दें, इससे पहले केरल सरकार भी इस कानून के खिलाफ प्रस्ताव ला चुकी है। इसके साथ ही केरल सरकार ने इस कानून को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रस्ताव लाने की संभावना से गुरुवार को इंकार नहीं किया था। उनसे पूछा गया था कि क्या राज्य सरकार केरल की तर्ज पर सीएए के खिलाफ कोई प्रस्ताव लाने वाली है। इस पर सिंह ने कहा, ‘कल तक इंतजार कीजिए।'
- देश
- प्रदेश
- आलेख
- एनसीआर में दिल्ली की हवा सबसे खराब, छाई धुंध की जहरीली चादर
- खराब हवा वाले दस शहरों में अब दसों यूपी के, दिल्ली का 11वां नंबर
- पीएम के आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष बिबेक देबरॉय का निधन
- बीजेपी के 'बटेंगे तो कटेंगे' नारे का जबाव सपा ने दिया 'जुड़ेंगे तो जीतेंगे'
- दीपावाली की सुबह 'गैस चेंबर' बनी दिल्ली, एक्यूआई खतरनाक स्तर पर
- दिवाली पर जहरीली हुई दिल्ली, एयर क्वलिटी 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज
- भारत में धूम-धाम से मनाई गई दीपावली, दुनियाभर से मिली बधाईयां
- अधिकांश घरों में पूजन आज, दुकानों में लक्ष्मी-गणेश से कामना कल
- देश भर में दिवाली का जश्न, प्रदूषण की चादर में लिपटा दिल्ली-एनसीआर
- चीनी राजदूत बोले- राष्ट्रपति जिनपिंग-पीएम मोदी की मुलाकात महत्वपूर्ण
- आतंकियों को मारने की जगह पकड़ा जाए, ताकि पूछताछ हो: फारूक
- अनंतनाग में मुठभेड़ जारी, जवानों ने दो विदेशी आतंकियों को किया ढेर
- भारत के गांव में कमला हैरिस की जीत के लिए प्रार्थना, बट रही है मिठाई
- श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले पर सुप्रीम कोर्ट पांच नवंबर को करेगा सुनवाई
- बीजेपी अस्तित्व में नहीं थी, तब भी लोग मनाते थे दीपावली: धर्मेंद्र यादव
- आतंकियों का गैर कश्मीरी कर्मचारियों पर हमला, फायरिंग में दो घायल
- महाराष्ट्र: दोनों गठबंधनों में बागियों को मनाने में जुटे है राजनीतिक दल
- खराब हवा वाले दस शहरों में अब दसों यूपी के, दिल्ली का 11वां नंबर
- बीजेपी के 'बटेंगे तो कटेंगे' के नारे पर सपा ने दिया 'जुड़ेंगे तो जीतेंगे'
- दिल्ली के शाहदरा में दीपावली के दिन दो लोगों की गोलीमार कर हत्या
- महाराष्ट्र और झारखंड़ चुनाव नतीजे तय करेंगे पीएम मोदी का भविष्य
- इंडोनेशिया में नई वीजा पॉलिसी के बाद विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ी
- खूंखार इजरायली खुफिया एजेंसी "मोसाद" ऐसे देती है टारगेट को अंजाम
- झारखंड चुनाव में इस बार आदिवासी महिलाएं तय करेंगी सत्ता का ताज
- महाराष्ट्र:ओबीसी वोटरों की ताकत से किला फतह करना चाहती है बीजेपी
- धर्म निरपेक्ष दलों के समर्थन पर निर्भर होगी अब तीसरी मोदी सरकार
- अयोध्या, काशी और मथुरा वाले यूपी में मोदी को मिल रही है शिकस्त
- जाट लैंड पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी को नुकसान का संकेत
- लोकसभा सीटों का बंटवारा एनडीए के लिए भी कम सिरदर्द नहीं होगा
- लोकतंत्र के चुनावी फाइनल में अगर मोदी बहुमत से चूके, तब क्या होगा?