ताज़ा खबरें
आतंकियों को मारने की जगह पकड़ा जाए, ताकि पूछताछ हो: फारूक
अनंतनाग में मुठभेड़ जारी, जवानों ने दो विदेशी आतंकियों को किए ढेर
भारत के गांव में कमला हैरिस की जीत के लिए प्रार्थना, बांट रही मिठाई
श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले पर सुप्रीम कोर्ट पांच नवंबर को करेगा सुनवाई
एनसीआर में दिल्ली की हवा सबसे खराब, छाई धुंध की जहरीली चादर
बीजेपी अस्तित्व में नहीं थी, तब भी लोग मनाते थे दीपावली: धर्मेंद्र यादव
आतंकियों का गैर कश्मीरी कर्मचारियों पर हमला, फायरिंग में दो घायल

पटियाला: पंजाब के पटियाला जिला स्थित सनौर में सब्जी मंडी के बाहर निहंगों ने आज (रविवार) पुलिस पर हमला बोल दिया। घटना सुबह 6 बजे की बताई जा रही है। इस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। निहंगों ने मंडी बोर्ड के एक अधिकारी को भी घायल किया है। मिली जानकारी के अनुसार, निहंग सिखों ने पुलिस पर तलवार से हमला बोला। उन्होंने एक एएसआई का हाथ कलाई से काट दिया। एएसआई को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है। वहां उनकी सर्जरी की जा रही है। अन्य घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, हमला करने के बाद निहंग एक गुरुद्वारे में छिप गए हैं। पुलिस उन्हें सरेंडर करने के लिए कह रही है।

पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता ने इस बारे में ट्वीट करते हुए बताया, 'आज सुबह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में निहंगों के एक समूह ने पटियाला की सब्जी मंडी में कुछ पुलिस अधिकारियों और मंडी बोर्ड के एक अधिकारी को घायल कर दिया। हरजीत सिंह, एएसआई जिनका हाथ कट गया, वो पीजीआई चंडीगढ़ पहुंच गए हैं। मैंने पीजीआई के निदेशक से बात की है, जिन्होंने सर्जरी के लिए पीजीआई के शीर्ष प्लास्टिक सर्जन को नियुक्त किया है।

चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जाने के बीच लॉकडाउन (बंद) की अवधि एक मई तक के लिए बढ़ा दी । उसे संदेह है कि राज्य इस महामारी के सामुदायिक संक्रमण की ओर बढ़ रहा है। पंजाब सरकार ने यहां जारी एक बयान में कहा कि लॉकडाउन बढ़ाने का यह निर्णय वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में किया गया। इसका लक्ष्य इस महामारी को सामुदायिक स्तर पर फैलने तथा आगामी फसल कटाई एवं खरीद सीजन में मंडियो में भीड़ से बचना है।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘ कोविड-19 से उत्पन्न स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मंत्रिमंडल ने लॉकडाउन एवं कर्फ्यू एक मई तक बढ़ाने का निर्णय लिया। यह मुश्किल वक्त है और मैं सभी से घरों में ही रहने एवं स्वास्थ्य संबंधी सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करने की अपील करता हूं जैसा आपने अबतक किया है और मैं उसके लिए आभारी हूं।’’ उससे पहले विशेष मुख्य सचिव के बी एस सिद्धू ने ट्वीट किया‘‘(मुख्यमंत्री) अमरिंदर सिंह की अगुवाई में मंत्रिमंडल ने पंजाब कर्फ्यू/लॉकडाउन को 30 अप्रैल 2020/एक मई, 2020 तक बढ़ाने को मंजूरी दी।

चंडीगढ़: कोरोना वायरस के दहशत के बीच पंजाब से एक डरा देने वाला मामला सामने आया है। पंजाब में 18 मार्च को कोरोना वायरस से संक्रमित जिस मरीज की मौत हुई थी, माना जा रहा है कि राज्य में अब तक के 33 पॉजिटिव मामलों में से कम से कम 23 लोग उसी शख्स से संक्रमित हुए हैं। हालांकि, इस बात की पुष्टि किसी अधिकारी ने अब तक नहीं की है। बताया जा रहा है कि इस महीने की शुरुआत में 70 वर्षीय गुरुद्वारा के पुजारी अपने पड़ोस के गांव के दो दोस्तों के संग जर्मनी और इटली के दो सप्ताह के टूर पर गए थे।

विदेश से गांव लौटने के बाद उन्हें खुद को क्वारंटाइन करके रखना था, मगर उन्होंने ऐसा नहीं किया और इस दौरान काफी लोगों से भी मिले। वह 6 मार्च को दिल्ली आए थे और उसके बाद यहां से पंजाब गए थे। गुरुद्वारे के पुजारी के आने-जाने की गतिविधियों पर नजर रखने वाले अधिकारियों और उनसे संदिग्ध संक्रमितों से पता चला है कि वह 8-10 मार्च को आनंदपुर साहिब में एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे और उसके बाद अपने शहीद भगत सिंह जिले में स्थित गांव लौट गए थे।

अमृतसर: कोरोना वायरस का प्रकोप देशभर में तेजी से फैलने के बाद जहां इसे रोकने के लिए एक तरफ देश में 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है तो वहीं दूसरी तरफ राज्य सरकारें अपने स्तर पर कई प्रयास कर रही हैं। इस बीच, दिल्ली के तिहाड़ जेल की तर्ज पर पंजाब सरकार ने कोरोना के चलते गुरुवार को एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए जेल से भीड़ को कम करने के लिए 6 हजार कैदियों को पैरोल पर छोड़ने का फैसला किया है। पंजाब के जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने इस बात की घोषणा करते हुए कहा कि ऐसे कैदी जिन्हें सात साल से कम की सजा सुनाई गई है, उन छह हजार कैदियों को पैरोल पर छोड़ा जा रहा है।

तिहाड़ ने भी कोरोना के चलते कैदियों को छोड़ा

इससे पहले, तिहाड़ जेल प्रशासन ने ऐसा ही एलान करते हुए कहा कोरोना वायरस के चलते अगले 3-4 दिनों में करीब 3 हज़ार कैदी छोड़े जाएंगे।जिसमें 1500 कैदी ऐसे हैं जिन्हें कोर्ट से अलग अलग अपराधों में सज़ा हो चुकी है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख