ताज़ा खबरें
अमित शाह पर कनाडा के आरोप, भारत ने कनाडा से जताई नाराजगी
आतंकियों को मारने की जगह पकड़ा जाए, ताकि पूछताछ हो: फारूक
अनंतनाग में मुठभेड़ जारी, जवानों ने दो विदेशी आतंकियों को किए ढेर
भारत के गांव में कमला हैरिस की जीत के लिए प्रार्थना, बांट रही मिठाई
श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले पर सुप्रीम कोर्ट पांच नवंबर को करेगा सुनवाई
एनसीआर में दिल्ली की हवा सबसे खराब, छाई धुंध की जहरीली चादर
बीजेपी अस्तित्व में नहीं थी, तब भी लोग मनाते थे दीपावली: धर्मेंद्र यादव

चंडीगढ़ (जनादेश ब्यूरो): पंजाब सरकार ने बढ़ते कोरोना मामलों की चिंताजनक स्थिति के चलते सख्त कदम उठाया है। राज्य के सभी शहरों और कस्बों में शुक्रवार से रात में कर्फ्यू रहेगा जो शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। साथ ही हफ्ते के आखिर में लॉकडाउन किया जाएगा। 31 अगस्त तक इन आपातकालीन उपायों को लागू किया जाएगा।

नए सरकारी आदेश के मुताबिक सार्वजनिक और निजी परिवहन पर प्रतिबंध है और सभी सार्वजनिक समारोहों (शादियों और अंतिम संस्कारों को छोड़कर) पर प्रतिबंध शामिल है। गुरुवार शाम को मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने इस फैसले की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना से अब "युद्धस्तर" पर लड़ना होगा। कोरोनो वायरस के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए तैयारी भी पुख्ता करनी होगी। सीएम सिंह ने कहा,"बस बहुत हुआ, हमें राज्य की अर्थव्यवस्था को प्रभावित किए बिना सख्त होने की आवश्यकता है।" सीएम ने कहा कि "राज्य में कोरोना से हुई 920 मौतें मुझे पीड़ा देती हैं।" सिंह ने कहा, "आने वाले हफ्तों के अनुमान गंभीर हैं।"

नई दिल्ली: पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सतलज-यमुना संपर्क(एसवाईएल) नहर का विरोध करते हुए मंगलवार को कहा कि अगर राज्य को हरियाणा के साथ पानी साझा करने के लिए कहा जाता है तो 'पंजाब' जलने लगेगा। हरियाणा के अपने समकक्ष मनोहर लाल खट्टर और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ एक बैठक के दौरान सिंह ने एसवाईएल को भावनात्मक मुद्दा बताते हुए कहा कि इससे राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पैदा हो सकता है।

पिछले महीने उच्चतम न्यायालय ने दोनों ही राज्यों के मुख्यमंत्रियों को निर्देश दिया था कि वे इस नहर के निर्माण कार्य को पूरा करने के संबंध में चर्चा करें। इसी निर्देश के मद्देनजर यह बैठक हुई है। एसवाईएल का निर्माण कार्य कई दशक से चल रहा है। हरियाणा और राजस्थान के साथ पंजाब पानी साझा नहीं करना चाहता है। राज्य का कहना है कि उसके खुद के इस्तेमाल के बाद साझा करने के लिए पानी नहीं बचेगा। पंजाब सरकार के एक बयान के अनुसार सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंस से हो रही बातचीत के दौरान शेखावत से कहा, ''आप को इस मुद्दे को राष्ट्रीय सुरक्षा के नजर से भी देखने की जरूरत है।''

मोहाली: चीन और पाकिस्तान से खतरे को मानते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शनिवार को कहा कि “सीमाओं पर लड़ाई में पंजाब हमेशा आगे के मोर्चे पर रहेगा।” सीमा पर जारी तनाव के बीच भारत को किसी भी चुनौतियों से मुकाबला रहने को तैयार रहना होगा। पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा, “एक तरफ जहां पाकिस्तान रोजाना फायरिंग कर रहा है तो वहीं दूसरी तरफ चीन दोस्ती की बात करता है लेकिन हमारे देश के लिए खतरा बना हुआ है। चीनी सैनिकों की तरफ से हमारे भारतीय सैनिकों पर बर्बरतापूर्ण हमले किए गए। भारत ने हमेशा पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है, यह एक रास्ता है इससे निपटने का।” अमरिंदर सिंह ने कहा, “चीन के साथ भी इसी तरह से निपटना हमें होगा।”

लाखों स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को याद करते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि हर लड़ाई में पंजाबी आगे रहे हैं।उन्होंने कहा "काला पानी (अंडमान द्वीप समूह) की सेलुलर जेल में अमरता से सजी सैकड़ों पंजाबियों के नाम हैं।"

अमृतसर (पंजाब): लाहौर हाईकोर्ट के आदेश के मात्र 24 घंटे के भीतर जगजीत कौर उर्फ आयशा बीबी लगभग एक वर्ष तक दारूल अमन (शरण स्थल) में रहने के बाद अपने मुस्लिम पति मोहम्मद हसन के घर पहुंच गई। आसपास के लोगों ने उसका स्वागत किया। अमर उजाला को भेजे गए संदेश में आयशा और उसके पति के वकील मोहम्मद सुल्तान शेख ने कहा कि लाहौर हाईकोर्ट के आदेश के बाद दारूल अमन के बाहर खुशी का माहौल था और मिठाइयां बांटी गई थीं।

पिछले साल पाकिस्तान में जगजीत कौर के धर्म परिवर्तन व एक मुस्लिम लड़के के साथ निकाह की खबर से हड़कंप मच गया था। जगजीत कौर के परिवार ने उसके अपहरण व जबरदस्ती धर्म परिवर्तन करने का आरोप लगाया था। उसका भाई पाकिस्तान पंजाब के गवर्नर से भी मिला था, जिन्होंने परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिया था। लाहौर हाईकोर्ट ने 12 अगस्त को आयशा को उसके पति के घर भेजने का आदेश दिए। आयशा ने अदालत में कहा था कि वह अपने माता-पिता के घर नहीं जाना चाहती। वह अपने पति हसन के साथ रहना चाहती थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख