ताज़ा खबरें
अमित शाह पर कनाडा के आरोप, भारत ने कनाडा से जताई नाराजगी
आतंकियों को मारने की जगह पकड़ा जाए, ताकि पूछताछ हो: फारूक
अनंतनाग में मुठभेड़ जारी, जवानों ने दो विदेशी आतंकियों को किए ढेर
भारत के गांव में कमला हैरिस की जीत के लिए प्रार्थना, बांट रही मिठाई
श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले पर सुप्रीम कोर्ट पांच नवंबर को करेगा सुनवाई
एनसीआर में दिल्ली की हवा सबसे खराब, छाई धुंध की जहरीली चादर
बीजेपी अस्तित्व में नहीं थी, तब भी लोग मनाते थे दीपावली: धर्मेंद्र यादव
आतंकियों का गैर कश्मीरी कर्मचारियों पर हमला, फायरिंग में दो घायल

चंड़ीगढ़: पंजाब के मोगा में डिप्टी कमिश्नर कार्यलय की छत पर आपत्तिजनक झंडा फहराने और राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों की गिरफ्तार किया है। दरअसल, 14 अगस्त को फिरोजपुर-लुधियाना रोड पर स्थित प्रबंधकीय कांप्लेक्स से तीन युवकों ने तिरंगा उतार दिया। यही नहीं, इसके बाद उन्होंने डीसी कार्यालय के ऊपर आपत्तिजनक झंडा फहरा दिया। इसे खालिस्तानी झंडा बताया जा रहा है। इस घटना से पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ देशद्रोह समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया था। इसके अलावा आरोपियों की सीसीटीवी फुटेज जारी करने के साथ ही इनकी सूचना देने वाले को 50 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी। 

मोटरसाइकिल पर आए थे तीन युवक 

जानकारी के मुताबिक 14 अगस्त सुबह करीब सवा सात बजे तीन युवक मोटरसाइकिल पर प्रबंधकीय कांप्लेक्स में पहुंचे। एक युवक गेट के पास मोटरसाइकिल स्टार्ट करके खड़ा रहा। दो युवक कांप्लेक्स के अंदर घुसे और डीसी कार्यालय के सामने चंद मिनट पहले फहराए तिरंगे को उतराने लगे।

चंडीगढ़: पंजाब में कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए राज्य सरकार ने प्रदेश में फिर लॉकडाउन लगा दिया है। पंजाब में अब सभी दिन शाम सात बजे से सुबह पांच बजे तक लॉकडाउन रहेगा। बता दें कि पंजाब में इससे पहले ही धारा-144 लागू है।

कैप्टन ने विधायकों से की अपील

पंजाब में विधानसभा सत्र से पहले कोरोना पॉजिटिव विधायकों की संख्या में इजाफा हो गया है। अब राज्य मे 29 विधायक कोरोना की चपेट में हैं। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गुरुवार को सभी विधायकों से अपील की है कि कोरोना पॉजिटिव विधायकों और मंत्रियों की संपर्क में आने वाले सदस्य कल एक दिवसीय विधानसभा सत्र भाग लेने से बचें।

 

चंडीगढ़: पंजाब में कोरोना संक्रमण का दायरा बढ़ता जा रहा है। अब संक्रमण का शिकार राज्य की विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के विधायक भी हो रहे हैं। विधानसभा सत्र से पहले 23 विधायकों की कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और अकाली दल के विधायकों की संख्या अधिक बताई जा रही है।

आपको बता दें कि 28 अगस्त को पंजाब में एक दिवसीय विधानसभा सत्र बुलाया गया है। इसके लिए विधायकों और मंत्रियों का भी कोरोना परीक्षण किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि कुल 117 विधायकों के कोरोना परीक्षण में 23 विधायकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि सरकार की ओर से अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन विभागीय सूत्रों के अनुसार जिन विधायकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

खेमकरन: पंजाब में बीएसएफ ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। तरन तारन के खेमकरन में पाकिस्तान के पांच घुसपैठियों को बीएसएफ के जवानों ने मार गिराया। बीएसएफ का सर्च ऑपरेशन जारी है। जानकारी के अनुसार बीएसएफ के जवानों ने कुछ संदिग्ध लोगों को सीमा के पास देखा, जब उन्हें रोकने की कोशिश की गई तो घुसपैठियों की तरफ से गोलियां चलाई जाने लगी। जिसके जवाब में बीएसएफ के जवानों ने भी गोलियां दागी और 5 घुसपैठियों को मार गिराया। बताते चलें कि खेमकरन, पंजाब के तरन तारन जिले में आता है जो कि बॉर्डर से सटा हुआ इलाका है। बताया जा रहा है कि इनमें से एक के पास असॉल्ट राइफल भी मिली है। 

गौरतलब है कि सीमा पार से आतंकियों को लगातार भारत में भेजा जाता है। सेना की मुस्तैदी के चलते आतंकी संगठनों के मंसूबों पर हर बार पानी फिर जाता है। पिछले कुछ समय में जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबल आतंकी घुसपैठ की कई कोशिशों को नाकाम कर चुके हैं। बता दें कि पंजाब में नशे का कारोबार काफी बड़े स्तर पर फैला हुआ है। राज्य का युवा वर्ग सबसे ज्यादा इसकी चपेट में है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख