चंड़ीगढ़: पंजाब के मोगा में डिप्टी कमिश्नर कार्यलय की छत पर आपत्तिजनक झंडा फहराने और राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों की गिरफ्तार किया है। दरअसल, 14 अगस्त को फिरोजपुर-लुधियाना रोड पर स्थित प्रबंधकीय कांप्लेक्स से तीन युवकों ने तिरंगा उतार दिया। यही नहीं, इसके बाद उन्होंने डीसी कार्यालय के ऊपर आपत्तिजनक झंडा फहरा दिया। इसे खालिस्तानी झंडा बताया जा रहा है। इस घटना से पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ देशद्रोह समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया था। इसके अलावा आरोपियों की सीसीटीवी फुटेज जारी करने के साथ ही इनकी सूचना देने वाले को 50 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी।
मोटरसाइकिल पर आए थे तीन युवक
जानकारी के मुताबिक 14 अगस्त सुबह करीब सवा सात बजे तीन युवक मोटरसाइकिल पर प्रबंधकीय कांप्लेक्स में पहुंचे। एक युवक गेट के पास मोटरसाइकिल स्टार्ट करके खड़ा रहा। दो युवक कांप्लेक्स के अंदर घुसे और डीसी कार्यालय के सामने चंद मिनट पहले फहराए तिरंगे को उतराने लगे।
इस दौरान जब कांप्लेक्स में बने साइकिल स्टैंड के एक कर्मी ने विरोध किया तो उन्होंने उसे धमकाकर भगा दिया। तिरंगा चोरी करने के बाद दोनों युवक डीसी कार्यालय की चौथी मंजिल पर गए और वहां आपत्तिजनक झंडा लगा दिया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
तिरंगे की बेअदबी भी की
आरोपियों ने तिरंगा चोरी करने के बाद उसकी बेअदबी की और सारी घटना का वीडियो भी बना लिया। लगभग दस मिनट बाद ही मीडिया को इसकी भनक लग गई। मीडिया सदस्य करीब साढे़ सात बजे प्रबंधकीय कांप्लेक्स में पहुंचे और इसकी सूचना कार्यालय में तैनात संतरी को दी। उसने उच्चधिकारियों को मामले की सूचना दी। सूचना मिलते ही एसएसपी मोगा हरमनबीर सिंह गिल पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।