ताज़ा खबरें
फ्लाइट और ट्रेनों में बम की धमकी देने वाला शख्स नागपुर से गिरफ्तार
दिल्ली में ‘बहुत खराब' हुई हवा, क्वालिटी इंडेक्स 300 के ऊपर पहुंचा
मुठभेड़ में ढेर हुआ लश्कर का टॉप कमांडर उस्मान, चार जवान जख्मी
अमित शाह पर कनाडा के आरोप, भारत ने कनाडा से जताई नाराजगी
आतंकियों को मारने की जगह पकड़ा जाए, ताकि पूछताछ हो: फारूक
अनंतनाग में मुठभेड़ जारी, जवानों ने दो विदेशी आतंकियों को किए ढेर
भारत के गांव में कमला हैरिस की जीत के लिए प्रार्थना, बांट रही मिठाई
श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले पर सुप्रीम कोर्ट पांच नवंबर को करेगा सुनवाई

नई दिल्ली: कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर सड़क से संसद तक केंद्र सरकार को घेरा जा रहा है। अब इस मामले पर शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि केंद्र सरकार डिक्टेटरशिप दिखा रही है। विपक्ष की आवाज संसद के अंदर और बाहर कुचली जा रही है। हम मांग करते हैं कि नए कृषि कानून वापस लिए जाएं और उसके बाद संसद में इस मसले पर चर्चा हो। जब तक सरकार कानून वापस नहीं लेती, हम लोकसभा में इसकी मांग उठाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि पेगासस स्पाइवेयर मसला एक साजिश है। यह संविधान के खिलाफ है। हम इसके खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे।

विपक्ष ने बैठक करके बनाई रणनीति
विपक्ष ने सरकार को संसद में घेरने के लिए रणनीति बनाई है। मल्लिकार्जुन खड़गे के दफ्तर में कई दलों के नेताओं ने आज बैठक की, जिसमें कांग्रेस के नेता राहुल गांधी भी शामिल हुए। हालांकि इस बैठक में टीएमसी ने हिस्सा नहीं लिया।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): नवजोत सिंह सिद्धू ने बैटिंग के स्टाइलिश अंदाज के साथ आज पंजाब कांग्रेस के नए अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर मंच पर सीएम अमरिंदर सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ और कांग्रेस के नेता हरीश रावत भी मौजूद थे। पार्टी में लंबी कलह के बाद सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बना दिया गया है। पहले भाषण में आक्रामक अंदाज में उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करूंगा। मुझ में कोई अहंकार नहीं। कांग्रेस आज एकजुट है। हालांकि सिद्धू के भाषण में पार्टी में हुई कलह की झलक भी दिखी, जब वे अपने भाषण में सीएम अमरिंदर सिंह को शामिल करते दिखे। उन्होंने कहा कि जो मेरा विरोध करते हैं, वो मुझे बेहतर बनाते हैं।

सिद्धू ने ये भी कहा कि जो मुझे आशीर्वाद देते हैं, वो मेरा सुरक्षा कवच हैं। मैं सबका आशीर्वाद लेकर और सबको साथ लेकर चलूंगा। सिद्दू ने अपने भाषण में ये जताने की कोशिश भी की कि जो हुआ सब पीछे छूट गया है।

चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस के नवनियुक्त प्रधान और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह में तल्खी बरकरार है। दोनों ने सोमवार को अपने-अपने समर्थक मंत्री व विधायकों को एकजुट करते हुए शक्ति प्रदर्शन किया। इस दौरान कुछ नेता ऐसे भी रहे, जो दोनों तरफ दिखाई दिए। दोपहर को कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा के आवास पर मंत्री और विधायकों से सिद्धू की मुलाकात की ग्रुप फोटो शेयर होने के कुछ घंटों बाद ही कैप्टन ने अपने ट्विटर हैंडल पर कई फोटो अपलोड किए। 


इन फोटो में कैप्टन के सरकारी आवास पर एकत्र हुए मंत्रियों-विधायकों को दिखाया गया है। सिद्धू और कैप्टन से शक्ति प्रदर्शन की विशेष बात यह भी रही कि कुछ चेहरे दोनों तरफ की फोटो में दिखाई दे रहे हैं। दो विधायकों समेत इन नेताओं ने पहले सिद्धू को समर्थन का वादा किया और शाम होते-होते कैप्टन के घर पहुंच पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया। दिल्ली में आलाकमान से मिलने के बाद सिद्धू का शक्ति प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी रहा। सुबह वह पटियाला से रवाना होकर चंडीगढ़ पहुंचे।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): पंजाब कांग्रेस में जारी अंदरूनी कलह के बीच पार्टी नेतृत्व की ओर से नवजोत सिंह सिद्धू को राज्य का पार्टी अध्यक्ष बना दिया गया है। इसके अलावा संगत सिंह गिलजियां, सुखविंद्र सिंह डैनी, पवन गोयल और कुलजीत सिंह नागरा को पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी का वर्किंग अध्यक्ष बनाया गया है। कुलजीत सिंह नागरा अभी सिक्कम, नागालैंड और त्रिपुरा के पार्टी प्रभारी थे, अब उन्हें इस जिम्मेदारी से भी मुक्त कर दिया गया है।

बता दें, नवजोत सिंह साल 2017 में भाजपा छोड़कर चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस में शामिल हुए थे। वे तब से सत्ता में एक बड़े हिस्से (उप मुख्यमंत्री पद समेत) की भागीदारी के लिए लड़ रहे थे, लेकिन अमरिंदर सिंह ने उनकी हर चाल को अभी तक नाकाम किया है। अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्दू में खींचतान काफी समय से चल रही थी। शनिवार को मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाए जाने के लिए राजी हो गए थे, हालांकि, उन्होंने इसके लिए अपनी कुछ शर्तें रखी थी। साथ ही उन्होंने कहा था कि उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का हर एक फैसला मंजूर है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख