ताज़ा खबरें
दिल्ली में ‘बहुत खराब' हुई हवा, क्वालिटी इंडेक्स 300 के ऊपर पहुंचा
मुठभेड़ में ढेर हुआ लश्कर का टॉप कमांडर उस्मान, चार जवान जख्मी
अमित शाह पर कनाडा के आरोप, भारत ने कनाडा से जताई नाराजगी
आतंकियों को मारने की जगह पकड़ा जाए, ताकि पूछताछ हो: फारूक
अनंतनाग में मुठभेड़ जारी, जवानों ने दो विदेशी आतंकियों को किए ढेर
भारत के गांव में कमला हैरिस की जीत के लिए प्रार्थना, बांट रही मिठाई
श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले पर सुप्रीम कोर्ट पांच नवंबर को करेगा सुनवाई
एनसीआर में दिल्ली की हवा सबसे खराब, छाई धुंध की जहरीली चादर

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी ने कैप्टन अमरिंदर सिंह का समर्थन करते हुए कहा है कि पार्टी अगला चुनाव उनके नेतृत्व में लड़ेगी। राज्य में पार्टी प्रभारी हरीश रावत ने ये बयान दिया है। बता दें कि कांग्रेस का ये बयान पार्टी के भीतर ही कुछ नेताओं द्वारा कैप्टन को हटाने की वकालत करने के एक दिन बाद आया है। राज्य में पार्टी प्रभारी रावत ने कहा कि हम कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में 2022 का पंजाब चुनाव लड़ेंगे।

बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के खेमों के बीच सत्ता को लेकर खींचतान मंगलवार को उस वक्त तेज हो गई, जब चार कैबिनेट मंत्रियों और पार्टी के कई विधायकों ने मुख्यमंत्री सिंह को हटाने की खुले तौर पर वकालत करते हुए कहा कि वह कुछ प्रमुख चुनावी वादों को पूरा करने में विफल रहे हैं। सिद्धू को भी मुख्यमंत्री सिंह के करीबी माने जाने वाले पंजाब के मंत्रियों और विधायकों के एक समूह द्वारा निशाना बनाया गया, जिन्होंने सिद्धू के दो सलाहकारों की ‘‘कथित राष्ट्र विरोधी एवं पाकिस्तान समर्थक टिप्पणी'' को लेकर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

चंडीगढ़: अमरिंदर सिंह और पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के बीच चल रहा तनाव आज एक बार फिर उजागर हुआ जब मुख्यमंत्री ने विरोधी खेमे को ''संवेदनशील राष्ट्रीय मुद्दों'' पर टिप्पणी नहीं करने की चेतावनी दी। उन्होंने सिद्धू से अपने सलाहकारों पर लगाम लगाने का आग्रह किया। इससे पहले कि वे "भारत के हितों को और नुकसान पहुंचाएं।" चार दिनों में यह दूसरी बार था जब मुख्यमंत्री ने सिद्धू के सलाहकारों को जम्मू-कश्मीर पर उनकी टिप्पणियों पर फटकार लगाई।

मुख्यमंत्री ने कहा, "पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष को सलाह देने के लिए डटे रहें और संवेदनशील राष्ट्रीय मुद्दों पर न बोलें, जिनके बारे में आपको बहुत कम या कोई जानकारी नहीं है, उनके निहितार्थों के बारे में कोई जानकारी नहीं है।" अमरिंदर सिंह की ये टिप्पणियां प्यारे लाल गर्ग और मलविंदर माली की ओर इशारा कर रही थीं, जिन्हें सिद्धू ने हाल ही में अपना सलाहकार नियुक्त किया है।

माली ने इस सप्ताह की शुरुआत में अपने दावे के साथ सुर्खियां बटोरी थीं कि कश्मीर एक अलग देश था और भारत और पाकिस्तान दोनों ने उसपर अवैध कब्जा किया था।

चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस के नए अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने मोहाली में मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (से उनके आवास पर मुलाकात की है और उनके मंत्रियों के एक ड्यूटी चार्ट पर उनसे चर्चा की है। दरअसल, सिद्धू ने आगामी विधान सभा चुनावों को देखते हुए पंजाब कांग्रेस मुख्यालय में जन शिकायतों को सुनने के लिए मंत्रियों की ड्यूटी लगाई है। मुलाकात के बाद सिद्धू ने सीएम के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा है, "पंजाब कांग्रेस भवन में मंत्रियों के रोस्टर के प्रस्ताव पर अत्यधिक सकारात्मक समन्वय बैठक हुई!!"

सिद्धू ने इसके साथ ही मंत्रियों का प्रस्तावित रोस्टर भी साझा किया है। प्रस्तावित रोस्टर में मंत्रियों को तीन-तीन घंटे पार्टी दफ्तर में रहने के निर्देश दिए गए हैं। रोस्टर के मुताबिक लोकल गवर्मेंट मिनिस्टर ब्रह्म मोहिन्दरा की ड्यूटी 23 अगस्त, 14 सितंबर, 05 अक्टूबर, 27 अक्टूबर और 23 नवंबर को लगाई गई है। रोस्टर में लिखा गया है कि मंत्री सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक पार्टी दफ्तर में बैठेंगे। रोस्टर में कुल 16 मंत्रियों के नाम हैं।

पटियाला: पंजाब के पटियाला से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वाहन चेकिंग के दौरान एक मनचले कार चालक को पुलिसकर्मी को कार से घसीटते देखा जा सकता है। पुलिसकर्मी, कार चालक को रोक ही रहा था कि वह कार की स्पीड बढ़ाते हुए आगे निकल गया। कार से टकराकर सड़क पर गिरने से पुलिसकर्मी को काफी चोट आई है। डीएसपी हेमंत शर्मा ने बताया कि घायल पुलिसकर्मी का इलाज चल रहा है। घटना को अंजाम देने वाली कार को ट्रैक कर लिया गया है, आगे की जांच जारी है।

कार के आगे की तरफ एक काला झंडा लगा हुआ था। कार का पिछला बंपर भी उतरा हुआ लग रहा था। मौके पर कई वाहन खड़े थे। सभी पूरे घटनाक्रम को एक टक देख रहे थे।

मीडिया रिर्पोटस के मुताबिक, घायल पुलिसकर्मी का इलाज चल रहा है और कार का पता लगा लिया गया है। डीएसपी सिटी हेमंत शर्मा ने कहा, "कार चालक ने चेकिंग से बचने के लिए पुलिसकर्मियों को कार सहित घसीटा। कार का पता लगा लिया गया है और आगे की जांच जारी हैं।"

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख