ताज़ा खबरें
सेंसेक्स 3000 अंक गिरा, निफ्टी भी 1000 अंक लुढ़का, 19 करोड़ स्वाहा
राहुल गांधी बिहार में 'पलायन रोको, नौकरी दो' यात्रा में करेंगे शिरकत
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने 131 दिन बाद खत्म किया अनशन
पीएम मोदी ने पहले वर्टिकल लिफ्ट सी ब्रिज 'पंबन' का किया उद्घाटन
बीड मस्जिद विस्फोट मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों पर लगा यूएपीए

चंडीगढ़: पंजाब के पूर्व वित्तमंत्री मनप्रीत बादल ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद बादल दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय पहुंचे। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को भेजे अपने इस्तीफे में बादल ने कहा कि कांग्रेस से उनका ‘‘मोहभंग'' हो गया है। बादल ने अपना इस्तीफा ट्विटर पर भी साझा किया। मनप्रीत बादल ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली।

मनप्रीत बादल ने इस्तीफे में कहा, ‘‘पार्टी और सरकार में मुझे जो भी जिम्मेदारी दी गई, उसे निभाने में मैंने अपना सब कुछ झोंक दिया। मुझे यह मौका देने और सम्मान देने के लिए आपका शुक्रिया अदा करता हूं।'' उन्होंने कहा, ‘‘दुर्भाग्य ये पार्टी के भीतर जारी मौजूदा संस्कृति और उपेक्षापूर्ण रवैये के कारण मैं अब भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का हिस्सा नहीं बना रहना चाहता।''

बादल ने कहा, ‘‘ सात साल पहले, मैंने पीपल्स पार्टी ऑफ पंजाब का आपकी पार्टी के साथ विलय किया था। मैंने बड़ी उम्मीदों व आकांक्षाओं के साथ यह कदम उठाया था कि इससे मुझे अपनी क्षमता के हिसाब से पंजाब के लोगों और उनके हितों की सेवा करने के पूर्ण अवसर मिलेंगे।

उन्होंने कहा, यह उत्साह धीरे-धीरे कम होता गया, जिससे निराशा बढ़ी और मोहभंग हो गया।''

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख