ताज़ा खबरें
आतंकियों का गैर कश्मीरी कर्मचारियों पर हमला, फायरिंग में दो घायल
खराब हवा वाले दस शहरों में दसों यूपी के, अब दिल्ली का 11वां नंबर
दिल्‍ली के शाहदरा में दीपावली के दिन दो लोगों की गोलीमार कर हत्‍या
दीपावाली की सुबह 'गैस चेंबर' बनी दिल्ली, एक्यूआई खतरनाक स्तर पर

चंडीगढ़: चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से सीएम फेस घोषित किए जाने के मंच से ही सिद्धू ने भी बड़ा एलान किया। उन्होंने कहा कि यदि नई सरकार बनने के बाद भी मैं पंजाब कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बना रहा तो फिर किसी भी विधायक के बेटे को चेयरमैन का पद नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि पंजाब में 4.000 चेयरमैन के पद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को ही दिए जाएंगे। सिद्धू ने कहा कि मैं पार्टी से अपील करता हूं कि वह मुझे इस पद पर बनाए रखे और यदि ऐसा रहा तो फिर किसी भी विधायक के बेटे को चेयरमैनी नहीं मिलेगी। सिद्धू ने अपने ही अंदाज में कहा कि मैं हमेशा कार्यकर्ताओं के साथ खड़ा हूं।

नवजोत सिद्धू ने मंच से ही हुंकार भरते हुए कहा कि यदि मैं अपनी मां का बेटा हूं तो ऐसा नहीं होने दूंगा। सीएम फेस की रेस में रहे सिद्धू ने चन्नी के नाम का ऐलान होने के बाद कहा कि वह हमेशा पार्टी के कार्यकर्ताओं के हित में काम करते रहेंगे। सिद्धू ने कहा कि चेयरमैन के पद कार्यकर्ताओं को मिलेंगे।

उन्होंने कहा, यदि विधायक के परिवार के लोगों को ऐसी चीजें मिलती हैं तो फिर मैं प्रदेश अध्यक्ष के पद से ही इस्तीफा दे दूंगा। सिद्धू ने यह बात कहते हुए एक बार फिर से पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह पर हमला बोला, जिन्होंने विधायकों के बच्चों को सरकारी नौकरियां दी थीं।

चन्नी को सीएम फेस घोषित होने के बाद सिद्धू का पहला रिएक्शन, कही यह बात
लुधियाना में वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए सिद्धू ने कहा कि वह कभी किसी पद के लिए नहीं जिए हैं। उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा पंजाब की बेहतरी के लिए काम किया है और यहां के लोगों की जिंदगी सुधारना चाहता हूं। उन्होंने चन्नी को सीएम फेस घोषित किए जाने के मौके पर कहा कि मैं पार्टी के फैसले से बंधकर रहूंगा। सिद्धू ने कहा कि कांग्रेस में ऐसे नेता हैं, जो मुद्दों के लिए खड़े होते हैं। पंजाब सिद्धू और चन्नी के रक्त में है। गौरतलब है कि लंबे समय से चले आ रहे सस्पेंस को खत्म करते हुए कांग्रेस ने पंजाब में मुख्यमंत्री चन्नी को ही चुनाव में सीएम फेस के तौर पर प्रोजेक्ट करने का ऐलान किया है।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख