ताज़ा खबरें
आतंकियों का गैर कश्मीरी कर्मचारियों पर हमला, फायरिंग में दो घायल
खराब हवा वाले दस शहरों में दसों यूपी के, अब दिल्ली का 11वां नंबर
दिल्‍ली के शाहदरा में दीपावली के दिन दो लोगों की गोलीमार कर हत्‍या
दीपावाली की सुबह 'गैस चेंबर' बनी दिल्ली, एक्यूआई खतरनाक स्तर पर

चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) ने पूरी ताकत झोंक दी है। दिल्ली के मुख्यंमत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पंजाब के दौरे पर हैं। पंजाब के फिल्लौर में केजरीवाल और आप के सीएम कैंडिडेट भगवंत मान ने जनता को संबोधित किया। केजरीवाल ने कहा, "हमने पूरे पंजाब में चुन-चुन कर ईमानदार लोगों को टिकट दिया है ताकि पंजाब में ईमानदार सरकार बने। हमारे भगवंत मान जी के पास भी पैसे नहीं हैं। यह कट्टर ईमानदार हैं।

केजरीवाल ने कहा, "एक तरफ बादल हैं, तो दूसरी तरफ चन्नी है और एक तरफ भगवंत मान हैं। पंजाब में अगर कोई एक आदमी विधायक बन जाए तो 5 साल में अपनी तीन-चार कोठियां बनवा लेता है। 4-5 बड़ी-बड़ी गाड़ियां आ जाती हैं। यह (मान) 7 साल से सांसद हैं, लेकिन आज भी किराए के घर में रहते हैं। पंजाब को सबसे बड़ी ज़रूरत है कि उसको आज एक कट्टर ईमानदार मुख्यमंत्री चाहिए। एक तरफ वह लोग हैं जिन पर ड्रग्स बेचने के आरोप हैं, एक तरफ वो लोग हैं जिन पर रेता बेचने का आरोप है और एक तरफ कट्टर इमानदार भगवंत मान है।"

24 घंटे बिजली का वादा

दिल्ली के सीएम ने कहा कि पंजाब के बच्चे सारे बाहर जा रहे हैं और जो बच रहे हैं वे नशे में पड़ रहे हैं। जैसे दिल्ली के स्कूल ठीक है ऐसे पंजाब के स्कूल भी ठीक करेंगे जैसे दिल्ली में अस्पताल ठीक किए ऐसे ही पंजाब में भी करेंगे। दिल्ली में 24 घंटे बिजली आती है, ऐसे ही पंजाब में भी 24 घंटे बिजली देंगे और मुफ्त बिजली देंगे। लेकिन यह सारा प्लान तभी सफल होगा जब पंजाब में एक कट्टर ईमानदार सरकार आएगी। 1966 से आजतक 26 साल कांग्रेस, 19 साल बादल की सरकार रहे दोनों ने मिलकर पंजाब को लूट लिया। चन्नी साहब पर आरोप लग रहे हैं कि वह रेता चोरी करते हैं उनके घर प्रवर्तन निदेशालय का छापा पड़ा और नोटों की गड्डियां मिली।

उन्होंने कहा कि अगर रेता चोरों की सरकार होगी तो क्या आप को मुफ्त बिजली अच्छे अस्पताल और स्कूल मिलेंगे? मैंने 3 दिन पहले दिल्ली में 26 जनवरी पर एलान किया कि अब दिल्ली सरकार के किसी भी दफ्तर में या स्कूल में कहीं पर भी दिल्ली के मुख्यमंत्री की फोटो नहीं लगेगी बल्कि बाबा साहब अंबेडकर और सरदार भगत सिंह की फोटो लगेगी। पंजाब में हमारी सरकार बनेगी तो पंजाब में भी ऐसा ही होगा। मेरी आपसे गुजारिश है तो जब वोट डालने जाओ तो बाबा साहब की तस्वीर अपने सामने रखना और यह सोचना अगर आज बाबा साहब जिंदा होते तो किस को वोट देते, "नशा बेचने वालों को देते? या रेता चोरों को वोट देते या फिर कट्टर ईमानदार को वोट देते?

गलत आदमी को छुड़ाने की कोशिश की कार्रवाई: भगवंत मान

पंजाब में आप के मुख्यमंत्री उम्मीदवार भगवंत मान ने कहा कि कल मुझे कुछ दुकानदार मिले। उन्होंने बताया कि हमें फ़िरौती के फ़ोन आते हैं। सबसे पहले हम ये बंद करवाएंगे। आम आदमी पार्टी की सरकार आएगी तो पुलिस सिर्फ पुलिस का काम करेगी, कोई राजनीतिक दखलंदाजी नहीं होगी। मान ने कहा, "अगर किसी ने गलत आदमी को छुड़ाने की कोशिश की तो सबसे पहले कार्रवाई हम अपने विधायक मंत्री पर करेंगे। व्यापारियों को अच्छा माहौल मिलेगा और खेती को फायदेमंद धंधा बनाएंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख