पटियाला: आम आदमी पार्टी (आप)के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शु्क्रवार को पंजाब के पटियाला शहर में शांति मार्च में हिस्सा लिया। इस मौके पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा, 'पंजाब में विधानसभा चुनाव आने वाले हैं चुनाव से पहले पंजाब के दुश्मनों ने गंदी हरकत शुरू कर दी है। जिसने दरबार साहिब में बेअदबी की कोशिश की उसका मास्टरमाइंड अब तक नही पकड़ा गया, इसी तरह लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट का मास्टरमाइंड भी नहीं पकड़ा गया।
दिल्ली के सीएम ने कहा कि पिछले चुनाव में भी ब्लास्ट हुआ था लेकिन आज तक मास्टरमाइंड नहीं पकड़ा गया। अगर पंजाब इनके भरोसे छोड़ दिया तो यह पंजाब बर्बाद कर देंगे। अब हम सबको इकट्ठा होना होगा। केजरीवाल ने कहा कि 3 करोड़ पंजाबी मिलकर उन लोगों को संदेश देना चाहते हैं कि हम पंजाब का माहौल नहीं बिगड़ने देंगे। अब पंजाब की सत्ता पंजाब के लोगों के हाथ मे देनी है। मौजूदा पंजाब सरकार से कमजोर आज तक कोई सरकार नहीं आई सब आपस में लड़ रहे हैं।
उन्होंने कहा, ये सरकार शांति और सुरक्षा देने में नाकाम है, ये सरकार अगले चुनाव में पलटनी है।