चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी (आप) के दाखा से विधायक हरविंद्र सिंह फूलका ने आज विधानसभा से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपना इस्तीफा बेअदबी कांड के लिए जिम्मेवार लोगों पर कार्रवाई न करने के रोष स्वरूप दिया है। फूलका का कहना है कि सरकार की नालायकी के कारण यह करना पड़ा, क्योंकि पुलिस अधिकारियों की ओर से हाईकोर्ट में जस्टिस रणजीत सिंह आयोग की रिपोर्ट के खिलाफ याचिका की सुनवाई के दौरान सरकारी वकील पक्ष सही ढंग से नहीं रख पाए।
इस्तीफे में फूलका ने लिखा कि विधानसभा में कांग्रेस मंत्री नवजोत सिंह सिद्दू, चरणजीत चन्नी, तृप्त राजिंदर बाजवा, मनप्रीत बादल और और सुखजिंदर सिंह रंधावा ने भाषण तो लंबे लंबे दिए लेकिन कार्रवाई जरा भी नहीं हुई। सभी वक्ताओं ने कहा था कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी से पंजाब के लोगों की दिलों को ठेस पहुंची है।
फूलका ने जस्टिस रणजीत सिंह आयोग की रिपोर्ट के बाद पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल, पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुखबीर बादल और पूर्व डी.जी.पी. सुमेध सिंह सैनी का नाम भी एफ.आई.आर. में दर्ज करने के लिए सरकार को अल्टीमेटम दिया था। ऐसा नहीं होने पर उन्होंने आज विधायक पद से इस्तीफा दे दिया।