ताज़ा खबरें
आतंकियों ने गैर कश्मीरी कर्मचारियों को निशाना, फायरिंग में दो घायल
खराब हवा वाले दस शहरों में दसों यूपी के, अब दिल्ली का 11वां नंबर
दिल्‍ली के शाहदरा में दीपावली के दिन दो लोगों की गोलीमार कर हत्‍या
दीपावाली की सुबह 'गैस चेंबर' बनी दिल्ली, एक्यूआई खतरनाक स्तर पर

अमृतसर: किक्रेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू ने शनिवार को कथित तौर पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया। सिद्धू अपने परिवार के साथ निजी कारों से वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे थे। सूत्रों ने कहा कि चार बार सांसद रहे सिद्धू अपनी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू और बेटे करन सिद्धू के साथ तीन निजी लग्जरी गाड़ियों से वोट डालने के लिए माता सरूप रानी कॉलेज परिसर में पहुंचे थे। सिद्धू कांग्रेस के टिकट पर अमृतसर पूर्व सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों के मुताबिक दिव्यांग और बीमार लोगों को छोड़कर किसी को भी गाड़ियों के साथ मतदान केंद्र में जाने की इजाजत नहीं है। सिद्धू और उनके परिवार के लोग तीन अलग-अलग एसयूवी कार में सफर कर रहे थे। मतदान केंद्र के मुख्य गेट पर अर्धसैनिक बलों ने सिद्धू के काफिले को रोका भी। सिद्धू ने अर्धसैनिक बलों से वहां कहा कि उनके पास गाड़ियों समेत अंदर जाने की विशेष अनुमति है और वहां से अंदर चले गए। इस बारे में संपर्क किए जाने पर डिप्टी कमिश्नर और निर्वाचन अधिकारी बसंत गर्ग ने कहा कि इस बारे में एक शिकायत मिली है। गर्ग ने कहा, ‘हम सीसीटीवी की मदद से तथ्यों की जांच कर रहे हैं। वैध साक्ष्यों से ये पाया गया कि उनकी गाड़ियां परिसर के अंदर थीं तो निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।

सिद्धू के पास गाड़ियों के साथ जाने की अनुमति नहीं थी।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख