नई दिल्ली: कांग्रेस में शामिल होने के बाद नवजोत सिद्धू की ने आज ( सोमवार) पहली बार बोलते हुए कहा कि मैं पैदायशी कांग्रेसी हूं, मेरे पिता सरदार भगवंत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस की 40 साल तक सेवा की है। उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस में आने के बाद अपनी जड़ों से जुड़ा महसूस कर रहा हूं। प्रेस कांफ्रेस में नवजोत सिंह सिद्धू ने रामायण का उदाहरण देते हुए कांग्रेस को कौशिल्या बताया, साथ ही उन्होंने भाजपा पर तंज करते हुए कहा कि अब आप लोगों को तय करना हैं कि कैकयी कौन हैं। उन्होंने कहा, 'लोग कहते हैं सिद्धू पार्टी को मां कहता था, लेकिन मां तो कैकयी थी। सबको पता है मंथरा है पंजाब में।' उन्होंने पंजाब की बादल सरकार पर जोरदार हमला किया। उन्होंने कहा कि बादल परिवार ने पंजाब को खोखला कर दिया है। युवाओं को खोखला कर दिया है। उन्होंने कहा कि युवाओं को जगाना होगा, उनको एक नई दिशा देनी होगी। उन्होंने कहा कि ड्रग्स आज पंजाब की सच्चाई है, इसे जड़ से मिटाना होगा। इससे युवाओं को बर्बाद किया जा रहा है। प्रकाश सिंह बादल को चुनौती देते हुए उन्होंने कहा, 'भाग बाबा बादल भाग, कुर्सी खाली कर,कि पंजाब कि जनता आती है।' पंजाब में ड्रग्स के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि ड्रग्स आज पंजाब की हकीकत है, आज इसके चलते पंजाब के युवाओं की जिंदगी बर्बाद हो रही है। यहां के राजनेता इस बुराई को खत्म नहीं करना चाहते। मैंने बहुत से दुख झेले हैं लेकिन मैं अपने बेटों को नाली में लेटा हुए नहीं देख सकता।
यहां के भ्रष्ट नेताओं को हटा हमें इस बुराई को सभी को मिलकर खत्म करना होगा। अकाली दल के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि, अकाली दल कभी एक पवित्र जमात था, लेकिन अब वह एक जायदाद बन गया है। उन्होंने कहा कि मुझे किसी पार्टी से परहेज नहीं है बशर्ते उन्हें चलाने वाले अच्छे हो, क्योंकि मेरी मानना है कि पार्टी जिम्मेदार नहीं होती है बल्कि पार्टी चलाने वाले लोग जिम्मेदार होते हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह से अपने तनावपूर्ण संबंधों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यदि दो दोश एक मेज पर बैठ कर अपने समस्याओं को सुलझा सकते हैं तो दो लोग क्यों नहीं ये कर सकते। पीएम मोदी के बार में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि, पीएम के बारे में बंदा नहीं बताता, जनता बताती है। हां, इतना जरुर कहूंगा कि उन्होंने गठबंधन को चुना मैंने पंजाब को चुना। कांग्रेस मुख्यालय में सिद्धू की हुई इस प्रेस कांफ्रेस में नवजोत सिद्धू के साथ कांग्रेसी नेता अजय माकन भी मौजूद थे।सिद्धू ने कहा कि 'अब वक्त आ गया है जब बादल के तख्त गिराए जाएंगे। अकाली दल कभी एक पवित्र जमात था, लेकिन अब एक जायदाद बन गया है। मुझे किसी पार्टी से परहेज नहीं है बशर्ते उन्हें चलाने वाले अच्छे हो, क्योंकि मेरा मानना है कि पार्टी जिम्मेदार नहीं होती है. बल्कि पार्टी चलाने वाले लोग जिम्मेदार होते हैं।' कैप्टन अमरिंदर सिंह से अपने तनावपूर्ण संबंधों के बारे में उन्होंने कहा कि यदि दो देश एक मेज पर बैठ कर अपनी समस्याओं को सुलझा सकते हैं, तो दो लोग क्यों नहीं ये कर सकते। पीएम मोदी के बारे में राय पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि 'प्रधानमंत्री के बारे में बंदा नहीं बताता, जनता बताती है। हां, इतना जरुर कहूंगा कि उन्होंने गठबंधन को चुना, मैंने पंजाब को चुना।' चुनाव लड़ने के संबंध के बारे में पूछे जाने पर सिद्धू ने कहा कि कांग्रेस आलाकमान जहां से कहेगी मैं वहां से चुनाव लड़ने को तैयार हूं। 2014 लोकसभा चुनाव के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने मुझे अमृतसर की जगह एक सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ने को कहा था लेकिन मैंने मना कर दिया क्योंकि, 'सिद्धू भगोड़ा होने के लिए तैयार नहीं था।' कांग्रेस मुख्यालय में हुई इस प्रेस कांफ्रेस में नवजोत सिद्धू के साथ कांग्रेस नेता अजय माकन भी मौजूद थे।