ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

कोलकाता: शहीद दिवस कार्यक्रम में तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी और अखिलेश यादव ने जमकर बीजेपी पर हमला बोला। टीएमसी के अभिषेक बनर्जी ने कहा, "जिन्होंने कहा था अबकी बार 400 पार, वे 240 पर ही रुक गए। वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार चलने वाली नहीं, गिरने वाली सरकार है।

अभिषेक ने आगे कहा, “जिन्होंने बंगाल में कहा था कि अबकी बार 200 पार उन्हें जनता और तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने 70 पर रोक दिया है। भाजपा के पास ईडी-सीबीआई-आईटी जैसी सभी एजेंसियां ​​हैं, लेकिन तृणमूल के पास जनता जनार्दन और तृणमूल कर्मी हैं।"

टीएमसी के मंच से गरजे अखिलेश यादव, ममता रहीं मौजूद

वहीं मंच पर पहुंचे समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला किया। अखिलेश यादव ने कहा कि आज का दिन कार्यकर्ताओ के शहादत को याद करने का दिन है। उन्होंने कहा, केंद्र की जो सरकार चल रही वह सरकार चलने वाली नहीं है। गिरने वाली सरकार है।

उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलेते हुए कहा कि देश में विभाजनकारी मानसिकता के लोग हैं, जो देश को बांटना चाहते हैं। देश को तोड़ना चाहते हैं। देश और भाईचारे को बचाने के लिए सबको एक होना है। जो लोग नकारात्मक राजनीति करते हैं वे सावधान हो जाएं.. देश जाग चुका है उनके पैर उखाड़ देगा।

टीएमसी वर्कर्स की मेहनत को सराहा

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि देश में सकारात्मक राजनीति का दौर आने वाला है। पिछले चुनाव मे दीदी के पैर में चोट थी और वह चुनाव लड़ीं और जीतीं। दीदी के पास ऐसे वर्कर हैं, जो जान दे देते हैं, लेकिन परवाह नहीं करते। कार्यकर्ता ही किसी भी दल की बुनियाद होता है। देश का एक गौरवशाली इतिहास है। मैं आपके मुख्यमंत्री जी का स्वागत करता हूं।

टीएमसी क्यों मनाती है शहीद दिवस

दरअसल, तृणमूल कांग्रेस हर साल 21 जुलाई को 'शहीद दिवस' मनाती है। यह 1993 में पश्चिम बंगाल युवा कांग्रेस के विरोध आंदोलन के दौरान कोलकाता में गोली लगने से जान गंवाने वाले 13 लोगों की याद में मनाया जा रहा है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख