कोलकाता: शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच के सिलसिले में सीबीआई ने शुक्रवार को कोलकाता से सटे साल्टलेक स्थित शिक्षा विभाग के मुख्यालय में लगातार तीसरे दिन छापेमारी की। जांच अधिकारियों ने शिक्षा विभाग के सील किए गए गोदाम में भी तलाशी अभियान चलाया।
अधिकारियों ने गोदाम से अनेक दस्तावेज बरामद किए। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक बरामद दस्तावेजों से केंद्रीय जांच एजेंसी को शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच में कुछ अहम तथ्य मिल सकते हैं।
सीबीआई ने सील कर दिया था गोदाम
शिक्षा विभाग के विभिन्न दस्तावेजों को संग्रहीत करने के लिए उपयोग किए जाने वाले गोदाम को 23 दिसंबर, 2022 को सीबीआई ने सील कर दिया था। इससे पहले गत चार जनवरी को सीबीआई के जांचकर्ताओं ने विकास भवन में राज्य के शिक्षा सचिव मनीष जैन से पूछताछ की थी और कुछ जरूरी दस्तावेज भी जुटाए थे।
सीबीआई विकास भवन में तलाशी अभियान चलाया था
मालूम हो कि सीबीआई ने नवंबर 2023 में भी शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच के सिलसिले में विकास भवन में तलाशी अभियान चलाया था।