कलकत्ता: पश्चिम बंगाल में कलकत्ता विश्वविद्यालय के छात्रों ने राज्यपाल जगदीप धनकड़ की गाड़ी का रास्ता रोक दिया। इतना ही नहीं छात्रों ने उनके खिलाफ गवर्नर गो बैक के नारे लगाए। वह वहां दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने के लिए विश्वविद्यालय पहुंचे थे। छात्रों के विरोध प्रदर्शन के कारण राज्यपाल को मजबूरन वापस लौटना पड़ा। प्रदर्शनकारियों ने राज्यपाल का रास्ता रोका, उन्हें काले झंडे दिखाए और वापस जाने के नारे लगाए। इस दौरान कुछ लोग परिसर के बाहर 'नो सीएए' और 'नो एनआरसी' के पोस्टर लेकर खड़े थे। धनखड़ लगभग दोपहर डेढ़ बजे बिना कार्यक्रम में शामिल हुए परिसर से वापस चले गए।
इससे पहले पिछले महीने राज्यपाल को इसी तरह की परिस्थिति का सामना करना पड़ा था। तब वह जादवपुर यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे। वहां भी छात्रों ने उनके काफिले का रास्ता रोक दिया था। चटर्जी ने कही थी राज्यपाल के बिना दीक्षांत समारोह करने की बात पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी ने 14 जनवरी को कहा था कि अगर जरूरत पड़ी तो कलकत्ता विश्वविद्यालय का आगामी दीक्षांत समारोह राज्यपाल जगदीप धनखड़ के बिना भी आयोजित किया जा सकता है क्योंकि उन्होंने राज्य सरकार को निशाने पर लेते हुए लगातार कई बयान दिए हैं।
चटर्जी ने कहा था कि जिस तरह से वह (राज्यपाल) लगातार विवादित बयान दे रहे हैं और राज्य के हर कदम पर अपने ट्वीट के जरिए निशाना साध रहे हैं, यह राज्यपाल के पद के अनुरूप नहीं है। इसलिए हो सकता है कि हमें ऐसा कदम (राज्यपाल को दीक्षांत समारोह में आमंत्रित नहीं करने के बारे में) उठाना पड़े। उनसे पूछा गया था कि दीक्षांत समारोह में धनखड़ उपस्थित होंगे या नहीं।